वंचित छात्रों व अभिभावकों ने किया हंगामा
संवाददाता, बड़हरिया (सीवान) प्रखंड की कुछ पंचायतों के दर्जन भर विद्यालयों में पोशाक या छात्रवृत्ति व दोनों योजनाओं की राशि निर्धारित तिथि को नहीं बंट पायी थी, उन विद्यालयों में से कुछ विद्यालयों में तो राशि बांटी और कुछ विद्यालयों में आज भी राशि का आवंटन नहीं हो सका. प्रखंड के बुनियादी विद्यालय महावीरगंज, उमवि […]
संवाददाता, बड़हरिया (सीवान)
प्रखंड की कुछ पंचायतों के दर्जन भर विद्यालयों में पोशाक या छात्रवृत्ति व दोनों योजनाओं की राशि निर्धारित तिथि को नहीं बंट पायी थी, उन विद्यालयों में से कुछ विद्यालयों में तो राशि बांटी और कुछ विद्यालयों में आज भी राशि का आवंटन नहीं हो सका. प्रखंड के बुनियादी विद्यालय महावीरगंज, उमवि चाड़ी, उमवि सिंकदरपुर, उमवि शेखपुरा, उमवि बड़हरिया, मवि माधोपुर, नया प्रावि सदरपुर पूरब टोला, उमवि भलुई, नया प्रावि विश्वंभरपुर, उमवि जियादी टोला, नया प्रावि रामनगरी आदि में राशि का आवंटन होना था, लेकिन बैंकों द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराने की वजह से उमवि बड़हरिया, उमवि शेखपुरा, मवि दीनदयालपुर, नया प्रावि रामनगरी आदि में आज भी राशि का वितरण नहीं हो सका. वहीं उमवि भलुई में पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि से वंचित छात्रों व उनके अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया. इतना ही नहीं, गुस्सायी भीड़ ने प्रधानाध्यापक कमलदेव यादव को बंधक बनाने की कोशिश भी की. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष रमेश मिश्र विद्यालय पहुंचे व आक्रोशित भीड़ को शांत करवाया. वहीं बीइओ अजीत कुमार, बीआरसीसी मनोज कुमार सिंह, बीआरसीसी शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव आदि ने सभी विद्यालयों का दौरा किया.
राशि वितरण को ले ग्रमीणों ने किया हंगामा
हसनपुरा(सीवान). प्रखंड की तेलकत्थू पंचायत के उमवि तेलकत्थु में पोशाक राशि वितरण को लेकर एचएम व ग्रामीणों में कहा सुनी हो गयी़ मामला शुक्रवार को पोषाक वितरण के दौरान की है़ गा्रमीणों का कहना है कि एचएम द्वारा रेगुलर बच्चों को राषि न देकर अन्य बच्चों के बीच वितरण किया जा रहा है़ इसी बीच हो हल्ला हो गयी़ तभी सोमवार को स्थानीय थाना अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने सूचना पाकर विद्यालय पहुंचकर मामले को स्थानीय प्रबुद्घ ग्रामीणों के साथ बैठकर शांत कराया़ स्थानीय ग्रामीण शैलेन्द्र यादव, सुनिल यादव, संतोष कुमार, मिश्र, मनोज कुमार, पप्पु यादव, नन्हे मिश्र आदि ने बताया कि आठवां वर्ग के अजीत कुमार एवं नीतु कुमारी को राशि नहीं देने का आरोप लगा रहे थ़े इस मामले में लोगों ने एचएम से पूछ-ताछ किया तभी हो हल्ला हो गयी़ स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि इस विद्यालय में बालिकाओं की संख्या अधिक होने के बावजूद भी एक सुब्यवस्थित षौचालय नहीं है़ इस मामले में एचएम मंसूर आलम ने बताया कि उक्त छात्र नियमित विद्यालय नहीं आते है़ इस लिये राशि नहीं मिल सकी़ बीइओ परमानन्द मिश्र ने बताया कि इसकी जांचकर कार्रवाई की लायेगी़