योजनाओं में मची है लूट
संवाददाता, जहानाबाद (नगर) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र प्रायोजित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व नगर अध्यक्ष बशिमुल हक रूशतम एवं प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने किया. धरना में जिला कांग्रेस के प्रभारी उपाध्यक्ष प्रो भूषण कुमार […]
संवाददाता, जहानाबाद (नगर)
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र प्रायोजित योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व नगर अध्यक्ष बशिमुल हक रूशतम एवं प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने किया. धरना में जिला कांग्रेस के प्रभारी उपाध्यक्ष प्रो भूषण कुमार सिंह भी उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार को योजनाओं के लिए काफी राशि दी गयी है. साथ ही विशेष पैकेज के रूप में 12 हजार करोड़ रुपया दिया गया है. लेकिन राशि का सही उपयोग नहीं होने के कारण योजनाओं में लूट मची हुई है.