एकंगरसराय (नालंदा).
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को एकंगरसराय प्रखंड के कन्हैयागंज गांव जाकर वहां बनाये जानेवाले लौह निर्मित झूले के बारे में जानकारी ली और इस धंधे को विकसित करने के लिए बिजली व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सोसाइटी बना कर सहायता दी जायेगी.
श्री कुमार ने आधुनिक डिजाइन से बने कई प्रकार के झूलों को देख आश्चर्यचकित हो गये. उन्होंने कहा कि कुछ माह पूर्व जिप सदस्य व झूला निर्माता विजय विश्वकर्मा ने यहां के काम की जानकारी दी थी. इस पेशे से करीब तीन सौ परिवार जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि दो जनवरी को बिजली कंपनी के अधिकारी इस गांव में आयेंगे. यहां अधिक क्षमतावाले ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. गांव में बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. 26 फरवरी, 2014 के पहले काम पूराकर लिया जायेगा. झूला निर्माण को विकसित करने के लिए सोसाइटी बनायी जायेगी और सहायता दी जायेगी. पूंजी के लिए बैंक से ऋण मुहैया कराया जायेगा. कलस्टर का गठन किया जायेगा, ताकि उद्योग-धंधे फूले-फले. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद कौशलेंद्र कुमार, मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, विधायक उषा सिन्हा, विधान पार्षद हीरा बिंद, सियाशरण ठाकुर, मुन्ना कुमार, डब्ल्यू कुमार, चंद्रसेन प्रसाद, डॉ विपिन यादव, सत्येंद्र नाथ सिंह, डीएम पलका साहनी, एसपी डॉ सिद्धार्थ, विजय विश्वकर्मा समेत दर्जनों नेता व अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेल्हाड़ा के पालादित्य टिल्हे की हो रही खुदाई का एवं केशोपुर में राइस मिल का भी निरीक्षण किया.