नशे में धुत आरक्षी ने विद्यालय में किया हंगामा

सिलाव (नालंदा) : जब रक्षक ही भक्षक बन जाये और अमर्यादित व्यवहार करने लगे तो इसे क्या कहा जाय. सिलाव बाजार में स्थित श्री गांधी प्लस टू विद्यालय में इसी तरह का नजारा 31 दिसंबर को देखने को मिला. राजगीर महोत्सव की सुरक्षा के उद्देश्य से दूसरे जिलों से पुलिस मंगायी गयी थी. इसकी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 10:44 PM
सिलाव (नालंदा) : जब रक्षक ही भक्षक बन जाये और अमर्यादित व्यवहार करने लगे तो इसे क्या कहा जाय. सिलाव बाजार में स्थित श्री गांधी प्लस टू विद्यालय में इसी तरह का नजारा 31 दिसंबर को देखने को मिला. राजगीर महोत्सव की सुरक्षा के उद्देश्य से दूसरे जिलों से पुलिस मंगायी गयी थी. इसकी एक टुकड़ी को श्री गांधी प्लस टू विद्यालय परिसर में ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. 31 दिसंबर को विद्यालय में साइकिल योजना की राशि वितरित की जा रही थी तथा इंटर का फार्म भरा जा रहा था. एक बजे कुछ पुलिस के जवान नशे में धुत होकर आये और विद्यालय के चापाकल पर स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान आरक्षियों ने अपने सारे कपड़े उतार दिये और नाचने लगे. जब विद्यालय के शिक्षकों ने ऐसा करने से आरक्षियों को मना किया तो पुलिस कर्मी गाली-गलौज करते हुए राइफल निकाल लिये. यह देख विद्यालय के शिक्षक भाग खड़े हुए और विद्यालय की छात्रओं को भी वहां से भाग जाने का निर्देश दिया. विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अभय सिंह एवं विनोद बिहारी ने बताया कि घटना की सूचना सिलाव के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विद्यालय पहुंचे और नशे में धुत पुलिस कर्मियों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान थानाध्यक्ष से भी उन पुलिस कर्मियों की जम कर नोक-झोंक हुई. सिलाव के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी, तब जाकर मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version