शहर का हर मूवमेंट होगा कैमरे में कैद

बिहारशरीफ (नालंदा) अब बड़े शहरों की तर्ज पर पूरे शहर को सुरक्षा कवच से बांधा जायेगा. इसके लिए पूरे शहर में खुफिया कैमरे लगायेंगे जायेंगे. इसे निकट भविष्य में शुरू किये जाने की बात बतायी जा रही है. खुफिया कैमरे सीधे तौर पीसीआर से जुड़े रहेंगे. फिलहाल शहर के प्रमुख आठ स्थानों पर खुफिया कैमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 9:36 PM

बिहारशरीफ (नालंदा)

अब बड़े शहरों की तर्ज पर पूरे शहर को सुरक्षा कवच से बांधा जायेगा. इसके लिए पूरे शहर में खुफिया कैमरे लगायेंगे जायेंगे. इसे निकट भविष्य में शुरू किये जाने की बात बतायी जा रही है. खुफिया कैमरे सीधे तौर पीसीआर से जुड़े रहेंगे. फिलहाल शहर के प्रमुख आठ स्थानों पर खुफिया कैमरे लगाने की कवायद तेज कर दी गयी है. पूरे शहर को इस नयी व्यवस्था से जोड़ने को लेकर नालंदा पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिये हैं. इस बाबत नालंदा पुलिस पटना से विशेष अनुमति लेने में जुटा है. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक डा.सिद्धार्थ ने दी.
एसपी ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास अपराधियों पर नकेल कसने में कारगर साबित होगा. तीन पूर्व स्थापित नालंदा कंट्रोल रूम (पीसीआर) अपना 100 डायल सेवा जिलावासियों को देना शुरू कर दिया है. कोई भी व्यक्ति किसी तरह की सूचना व जानकारी इस नंबर को डायल कर दे सकता है. यह सेवा फिलहाल दिन के आठ बजे से रात्रि के बारह बजे तक प्रारंभ रहेगा. निकट भविष्य में इस सेवा की समय सीमा बढ़ा दी जायेगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीसीआर लोगों से मिलनेवाली आम शिकायतों की जानकारी तत्काल संबंधित थाना पुलिस को उपलब्ध करायेगा. पीसीआर में एक रजिस्टर भी रखा गया है. उक्त रजिस्टर पर तमाम शिकायतों को अंकित किया जायेगा. रजिस्टर को प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक स्वयं देखेंगे. पीसीआर में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत, थाना क्षेत्र व उनके गांव के नाम को रजिस्टर में अंकित करेंगे. महिला से संबंधित मिलनेवाली शिकायतों को महिला थाना पुलिस को पीसीआर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सूचित करेंगे. गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने सूबे के पहले अत्याधुनिक पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन फीता काट कर किया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद अविलंब कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version