डकैतों ने तीन लाख की संपत्ति लूटी
थरथरी (नालंदा) शनिवार को विद्युत सब स्टेशन के बटन पट चालक अनिकेत कुमार ने थरथरी थाने में विद्युत सब स्टेशन में डकैती होने का अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी.बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे दर्जनों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अनिकेत कुमार एवं रंजीत कुमार दोनों बटन पट चालक को […]
थरथरी (नालंदा)
शनिवार को विद्युत सब स्टेशन के बटन पट चालक अनिकेत कुमार ने थरथरी थाने में विद्युत सब स्टेशन में डकैती होने का अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी.बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे दर्जनों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अनिकेत कुमार एवं रंजीत कुमार दोनों बटन पट चालक को अपने कब्जे में करते हुए घटना को अंजाम दिया. अनिकेत कुमार ने बताया कि करीब आठ दिनों से आठ व्यक्ति की संख्या में भेड़िया पालक विद्युत सब स्टेशन कैंपस में भेड़िया के साथ रह रहा था.
अनिकेत कुमार ने यह भी बताया कि भेड़िया पालक ब्रजेश कुमार को चोरों ने अपने कब्जे में लेते हुए भेड़िया के करेंट लगने के बहाने कंट्रोल रूम को खोलने को कहा, तब तक बाहर से चोरों ने धक्का मार कर किवाड़ खोल दिया. अज्ञात व्यक्ति अपने हाथ में पिस्तौल दोनों विद्युतकर्मियों पर तान दिया. अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर खराब पड़े 3.15 एमभीए के ट्रांसफार्मर का कीमती सामन, कनेक्टिंग बुश, चार मोबाइल, कंगल, सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी, नकद 2500 रुपया, एटीएम कार्ड ले गये. इधर कनीय अभियंता जिकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में तार बदलने के लिए रखा तीन बंडल अल्युमीनियम तार, पुराना ट्रांसफॉर्मर में डाला हुआ तेल चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख 32 हजार की संपत्ति की लूट हुई है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.