9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार की मौत

संवाददाता आरा/जगदीशपुर आरा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर वभनिआंव गांव के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर […]

संवाददाता आरा/जगदीशपुर
आरा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर वभनिआंव गांव के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे बीडीओ और स्थानीय प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटा. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर के हरनही गांव निवासी सवरू सिंह के पुत्र हरिनारायण सिंह और भोला सिंह बाइक से जगदीशपुर से अपने गांव जा रहे थे कि विपरित दिशा से आ रही ट्रक के चपेट में आने से हरिनारायण सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि इस घटना में भोला सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा भेज दिया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए आरा-मोहनिया मुख्य पथ को लगभग एक घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल शर्मा एवं स्थानीय प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.
इस घटना के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें