काफी मात्र में शराब बरामद
संवाददाता, चौगाई
अवैध रूप से शराब का भंडारण कर बिक्री करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात्रि मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव में छापामारी कर भारी मात्र में शराब बरामद किया है. बरामद शराब सरकारी लाइसेंसधारी दुकानदार का था. पुलिस कप्तान बाबूराम के नेतृत्व में की गयी छापामारी के दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लाइसेंसधारी शराब व्यवसायियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि लाइसेंसी शराब के कारोबारी शराब को दूसरे क्षेत्रों में भेज कर बिक्री कर रहे हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के दौरान लगभग डेढ़ सौ काटरून बियर, 17 काटरून विस्की तथा लगभग पांच हजार देशी शराब का पाउच बरामद किया है. छापामारी के दौरान पुलिस ने शराब के दो कारोबारी असलम एवं राजेश को गिरफ्तार किया है. छापामारी के दौरान डुमरांव के डीएसपी नुरुल हक के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे. शराब बरामदगी को लेकर मुरार थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद के बयान पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, शराब व्यवसायी शशिकांत ने बताया कि देशी शराब का पाउच गलत तरीके से पकड़ा गया है. व्यवसायी का कहना है कि स्टॉक करके दूसरे जगह रख देते हैं.