Advertisement
पेड़ गिरने से एक की मौत एक घायल
चौगाई(बक्सर). कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघर डेरा गांव में शनिवार की रात सड़क किनारे स्थित एक मकान के ऊपर विशाल पेड़ गिर जाने से अंदर सो रहे गृहस्वामी की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी का भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, उसकी पत्नी व बच्चे बाल-बाल बच गये. सड़क किनारे मिट्टी की […]
चौगाई(बक्सर). कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघर डेरा गांव में शनिवार की रात सड़क किनारे स्थित एक मकान के ऊपर विशाल पेड़ गिर जाने से अंदर सो रहे गृहस्वामी की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी का भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, उसकी पत्नी व बच्चे बाल-बाल बच गये. सड़क किनारे मिट्टी की कटाई किये जाने से पेड़ की जड़ कमजोर होने के कारण देर रात पेड़ गिर गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह करीब छह बजे कोरानसराय व डुमरांव मुख्य पथ को जाम कर दिया. उन्होंने मुआवजे की मांग व मिट्टी कटाई करने वाले ठेकेदार के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. शाम चार बजे बीडीओ, सीओ एवं जीपीओ के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया. इस दरम्यान 10 घंटे तक उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी के मुताबिक कोरानसराय व डुमरांव पथ पर स्थित श्याम बिहारी सिंह (40) अपनी पत्नी राजेश्वरी देवी, दो लड़के, तीन लड़कियों व अपने भतीजे के साथ सोया हुआ था. तभी शनिवार की रात्रि करीब दो बजे मकान से सटा जामुन का पेड़, कमजोर जड़ होने के कारण गिर पड़ा जिससे मकान की छत की पटिया ध्वस्त हो गयी. जो श्याम बिहारी सिंह पर गिर पड़ी जिससे मौके पर ही उसकी तत्काल मौत हो गयी. वहीं, बगल में सो रहे उसकी पत्नी के भतीजे मुकेश के सिर में गंभीर चोट आयी है. ग्रामीण इस घटना के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क निर्माण के लिए पेड़ के समीप मिट्टी की खुदाई नहीं की गयी रहती तो पेड़ का जड़ कमजोर नहीं हुआ रहता. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार को पेड़ के समीप मिट्टी खुदाई पर विरोध जताया गया था. बावजूद इसके मिट्टी की खुदाई की गयी. जिससे पेड़ का जड़ कमजोर हुआ एवं अंतत: मकान पर गिर पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक श्याम बिहारी सिंह अपने परिवार का भरण पोषण दूध बेच कर किया करता था. घटना के बाद रविवार को सड़क जाम कर दिया. कोरानसराय के थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे. गांव के मुखिया मृतक के परिवार को क बीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये की राशि प्रदान की गयी. वहीं, मृतक के परिजनों ने पथ निर्माण कंपनी सारा कंस्ट्रक्शन, हैदराबाद के स्थानीय पथ संवेदक पर घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement