11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात चंदन महतो की पेशी आज

आरा. भोजपुर जिले के कुख्यात अपराधी चंदन महतो की हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष सोमवार को पेशी होगी. इसको लेकर कारा प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उक्त अपराधी को आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर भेज दिया है. इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहेंगे. हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष चंदन […]

आरा. भोजपुर जिले के कुख्यात अपराधी चंदन महतो की हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष सोमवार को पेशी होगी. इसको लेकर कारा प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उक्त अपराधी को आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर भेज दिया है. इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहेंगे. हाइकोर्ट के एडवाइजरी बोर्ड के समक्ष चंदन समेत प्रदेश के छह कुख्यात अपराधियों पर सीसीए प्रस्ताव को लेकर उनकी बोर्ड के समक्ष पेशी होगी. विदित हो कि पिछले दिनों डीएम पंकज कुमार पाल ने विभिन्न संगीन अपराधों में शामिल रहने को लेकर पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर चंदन महतो पर सीसीए लगाने से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगायी थी. इधर, अगर एडवाइजरी बोर्ड डीएम द्वारा उक्त अपराधी के खिलाफ लगाये गये सीसीए प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो चंदन को जेल में एक वर्ष तक नजरबंद रहना पड़ेगा.
एडवाइजरी बोर्ड में कौन-कौन रहेंगे शामिल
एडवाइजरी बोर्ड में हाइकोर्ट के वर्तमान जज चेयरमैन होते हैं. बतौर सदस्य के रूप में हाइकोर्ट के दो अवकाश प्राप्त जज इसमें सदस्य होते हैं.
चंदन पर आधा दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
रविवार को 11 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंदन को बेउर जेल भेजा गया था. इस कुख्यात अपराधी पर सात मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, डकैती आदि शामिल हैं. ज्ञात हो कि चंदन महतो गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के पकड़िया बर का रहने वाला है.
क्या कहते हैं कारा अधीक्षक
काराधीक्षक ललन कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस आधार पत्र के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा चंदन महतो के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. उस पर चंदन महतो द्वारा बिहार सरकार को भेजने के लिए बंदी द्वारा कोई स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसको बिहार सरकार को भेजा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें