अपराधियों ने एलआइसी एजेंट की मोटरसाइकिल लूटी
मांझागढ़. थाना क्षेत्र के धनखर जाफर टोनला गांव के बीच गंडक नहर पर हथियारों से लैस अपराधियों ने एलआइसी एजेंट की मोटरसाइकिल लूटा. विदित हो कि शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के परमेश्वर कु मार सिंह अपने घर से शाम को गंडक नहर पकड़ कर गोपालगंज अपने किराये […]
मांझागढ़. थाना क्षेत्र के धनखर जाफर टोनला गांव के बीच गंडक नहर पर हथियारों से लैस अपराधियों ने एलआइसी एजेंट की मोटरसाइकिल लूटा. विदित हो कि शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे बरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के परमेश्वर कु मार सिंह अपने घर से शाम को गंडक नहर पकड़ कर गोपालगंज अपने किराये के मकान पर जा रहे थे. इसी बीच उक्त थाना क्षेत्र के धनखर गंडक नहर पर अपराधियों ने ओवर टेक कर हीरोहोंडा पैसन प्रो गाड़ी लूटली. साथ ही मोबाइल एवं रुपये भी लूट लिये .इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी शुरू कर दी है.