समाज को रोगमुक्त करना डॉक्टरों का दायित्व
बेगूसराय (नगर). समाज के समस्त लोगों को रोग से मुक्त करना हम सबों का दायित्व है. वैसे चिकित्सकों के सामने आज अनेक चुनौतियां हैं, बावजूद हम सब पीछे नहीं हटेंगे. उपरोक्त बातें भारतीय फिजिशियन संघ के 24 वें समारोह के मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ एसएन आर्या ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के जुबली हॉल में […]
बेगूसराय (नगर). समाज के समस्त लोगों को रोग से मुक्त करना हम सबों का दायित्व है. वैसे चिकित्सकों के सामने आज अनेक चुनौतियां हैं, बावजूद हम सब पीछे नहीं हटेंगे. उपरोक्त बातें भारतीय फिजिशियन संघ के 24 वें समारोह के मुख्य अतिथि पद्म श्री डॉ एसएन आर्या ने बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के जुबली हॉल में सम्मेलन के तीसरे दिन उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहीं. उद्घाटनकर्ता एपीआइ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीबी ठाकुर ने कहा कि एपीआइ चैप्टर देश स्तर पर अच्छा कार्य कर रहा है. शुरुआत में इसके डेढ़ सौ सदस्य थे, लेकिन आज इसका कारवां बढ़ता जा रहा है. डॉ ठाकुर ने बताया कि खास कर मोटापा और ह्वदय रोग आज लोगों में अधिक बढ़ रहा है. इससे सावधान होने की जरू रत है. उन्होंने कहा कि बच्चों में यह समस्या 15 वर्ष की उम्र से ही शुरू हो जाती है. इसलिए इस पर प्रारंभ से ही ध्यान दें. गेस्ट ऑफ ऑनर के रू प में उपस्थित जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आज देश के शीर्षस्थ फिजिशियन चिकित्सक यहां उपस्थित हैं और सभी एक साथ मिल कर आज के जीवन शैली पर विचार किया गया. निश्चित रू प से यह सम्मेलन आनेवाले समय के लिये लाभकारी साबित होगा. द्वितीय गेस्ट ऑफ ऑनर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एस के झा ने इंडियन ऑयल के विभिन्न अस्पतालों में टेलीमेडीसिन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. गया से पहुंचे प्रो एएन राय ने सेप्टिसेमिया रक्त संक्रमण के खतरों एवं इलाज के बारे में बताया. स्वागत भाषण डॉ एसके लाल ने किया. संचालन डा आनंद कुमार शर्मा ने किया. इस मौके पर एपीआइ के बिहार चैप्टर के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों में पटना के डॉ एसएन आर्या, मुजफ्फरपुर के प्रो बी बी ठाकुर, गया के डा एन एन राय, दरभंगा के पीके भट्टाचार्या, भागलपुर के डा एके पांडेय, बेगूसराय के डा एके लाल को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. मधुमेह रोग विशेषज्ञ पटना के डॉ अजय कुमार ने मधुमेह के कारणों की जानकारी, बचाव तथा नवीनतम खोजों के बारे में बताया. राष्ट्रीय एड्स कंट्रोल, भारत सरकार के अध्यक्ष डा बीबी रीवाड़ी ने खास कर प्रवासी लोगों के बढ़ते एड्स के कुप्रभाव एवं उसका कंट्रोल कैसे हो इस पर टिप्स दिये.