हाजीपुर. जिले सहित विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक लूट व अन्य संगीन आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे चार बदमाशों को लालगंज पुलिस ने कस्बे से गिरफ्तार कर लिया.लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते समय ये पुलिस के हाथ लगे. लालगंज थाना क्षेत्र के मसाला व्यवसायी राकेश की पिक अप वैन सहित दो लाख रुपये के मसाला लूट की घटना की जांच के दौरान पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी. बताया जाता है कि एक बार फिर ये सभी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार राजदेव सिंह बेलसर ओपी थाना क्षेत्र का तथा वेद प्रकाश उर्फ मुन्ना शुक्ला,मुकेश मिश्र और आशीष उर्फ बाबुल लालगंज का रहनेवाला है. पूछताछ में इन लोगों ने आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों में शामिल रहने की बात स्वीकार की है.15 जनवरी को मसाला व्यवसायी राकेश की पिक अप वैन सहित दो लाख रुपये के मसाला लुटने के जुर्म को बदमाशों ने स्वीकार किया है.ये मसाला मुजफ्फरपुर में बेच कर पिक अप वैन लावारिस छोड़ कर फरार हो गये थे. जांच में पता चला है कि एक माह पूर्व लालगंज-वैशाली रोड पर अपने साथी के ही गोली का शिकार हो जाने से आशीष उर्फ बाबुल घायल हो गया था.गोली उसके हाथ में लगी थी.पुलिस से बचने के लिए उसके साथियों ने एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां उसका इलाज करवाया.
लूट की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार
हाजीपुर. जिले सहित विभिन्न स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक लूट व अन्य संगीन आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे चार बदमाशों को लालगंज पुलिस ने कस्बे से गिरफ्तार कर लिया.लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते समय ये पुलिस के हाथ लगे. लालगंज थाना क्षेत्र के मसाला व्यवसायी राकेश की पिक अप वैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement