भूमि विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या
गुठनी (सीवान) . भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने बाहरी व्यक्तियों के साथ मिल कर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकारी बंगरा गांव में बुधवार की देर शाम घटित हुई. घटना के बाद गांव में दहशत है. घटना के समय सरकारी बंगरा गांव निवासी स्व श्यामलाल भगत […]
गुठनी (सीवान) . भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने बाहरी व्यक्तियों के साथ मिल कर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के सरकारी बंगरा गांव में बुधवार की देर शाम घटित हुई. घटना के बाद गांव में दहशत है. घटना के समय सरकारी बंगरा गांव निवासी स्व श्यामलाल भगत के बड़े पुत्र वकील भगत उर्फ खलीफा भगत बुधवार की शाम बगल के गांव गड़ेरिया में सब्जी खरीदने जा रहे थे. इनके घर से लगभग 500 गज की दूरी पर मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव निवासी अनीस खान अपने वाहन के साथ खड़े थे. जैसे ही वकील भगत वहां पहुंचे, ये लोग उनको रोक कर भूमि विवाद संबंधी बात करने लगे और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गये. घायलावस्था में वकील भगत को मैरवा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां मैरवा थाने के रामपुकार सिंह ने उनका बयान लिया. इधर, वकील की स्थिति को गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस सिलसिले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों को आरोपित किया है.