संवाददाता, पचरुखी
थाना क्षेत्र के सीवान-पचरुखी मुख्य मार्ग पर बलुआ टोला जसौली गांव के समीप बुधवार की सुबह चार बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र में पिता की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी़ मृतक की पहचान पचरुखी थाने के हरदिया गांव निवासी मुंशी सिंह (50) के रूप में की गयी़ बताया जाता है कि बुधवार की अहले सुबह मुंशी सिंह ने अपने पुत्र को ट्रेन पकड़वाने के लिए पचरुखी स्टेशन आ रहे थ़े तभी एक अज्ञात वाहन ने बलुआ टोला जसौली गांव के समीप ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी तथा इस घटना में पुत्र के बुरी तरह घायल हो जाने की सूचना है़ वहीं इस घटना के बाद मृतक के गांव हरदियां में मातमी सन्नाटा पसरा गया तथा उनके परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है़