धर्म के नाम पर बांटनेवाली भाजपा का न करें समर्थन : ममता बनर्जी

कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है और राज्य की जनता को इस पार्टी का समर्थन नहीं करना चाहिए. ममता ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम भाजपा के हिंदुत्व को नहीं मानते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 5:09 PM

कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है और राज्य की जनता को इस पार्टी का समर्थन नहीं करना चाहिए. ममता ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम भाजपा के हिंदुत्व को नहीं मानते जो लोगों को बांटता है. वे हिंदू नहीं हैं. वे हिंदुत्व को बदनाम करते हैं. वे धर्म के नाम पर सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हिंदू हूं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. हम धर्म के नाम पर सांप्रदायिक तनाव बरदाश्त नहीं करेंगे.’ मुख्यमंत्री जाहिर तौर पर भाजपा द्वारा सोमवार को लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. भाजपा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल सरकार हिंदुओं को राम नवमी जैसे धार्मिक उत्सव मनाने से रोक रही है और अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि अगर तृणमूल कांग्रेस सरकार ने अपनी अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीति जारी रखी, तो भाजपा जन आंदोलन के जरिये उसे सत्ता से बाहर कर देगी. ममता ने केंद्र सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब गायों के लिए भी आधार कार्ड की बात हो रही है.

तीस्ता जल बंटवारा विवाद पर उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश से प्यार करते हैं. लेकिन, अगर हम तीस्ता का पानी देते हैं, तो उत्तर बंगाल को पानी नहीं मिलेगा. हमने एक वैकल्पिक प्रस्ताव दिया है.’

Next Article

Exit mobile version