योगी ने भू-माफियाओं और अराजक तत्वों को दिया कड़ा संदेश, कहा- सत्ता के संरक्षण में जुल्म ढानेवालों के दिन अब लद चुके

देवरिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफियाओं तथा अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए रविवारको कहा कि सत्ता के संरक्षण में आम लोगों पर जुल्म ढाने वालों के दिन अब ‘लद’ चुके हैं और ऐसे लोगों से निबटने में कोई ढिलाई नहीं बरती जायेगी. मुख्यमंत्री ने सलेमपुर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 4:44 PM

देवरिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफियाओं तथा अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए रविवारको कहा कि सत्ता के संरक्षण में आम लोगों पर जुल्म ढाने वालों के दिन अब ‘लद’ चुके हैं और ऐसे लोगों से निबटने में कोई ढिलाई नहीं बरती जायेगी.

मुख्यमंत्री ने सलेमपुर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम कृत संकल्पित हैं कि यूपी में अब कानून का राज होगा. अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं होगी. सत्ता के संरक्षण में जिन्होंने आम लोगों पर जुल्म ढाये हैं, गरीबों के हक मारने का प्रयास किया, उनके दिन अब लद चुके हैं.”

हाल में सहारनपुर समेत कुछ स्थानों पर कथित भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई को लेकर विपक्षियों के निशाने पर आये योगी ने कहा, ‘‘अब जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर पायेगा, अगर किया तो कानून सख्त कार्रवाई करेगा. हम कोई समझौता नहीं करनेवाले हैं.”

उन्होंने चीनी मिलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यहां की चीनी मिलों को हम कैसे शुरू करें, इसके लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनायी है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर हम चीनी मिलों के पुनरुद्धार की नयी नीति लेकर आनेवाले हैं. जो चीनी मिलें औने-पौने दाम पर बेची गयी हैं, हमने उनकी पूरी रिपोर्ट मांगी है. औने-पौने दाम पर मिलें बेचनेवालों को हम बख्शेंगे नहीं.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया का गन्ना किसान खजनी और प्रतापपुर चीनी मिलों के कारण पीड़ित है, लेकिन प्रसन्नता है कि चालू वर्ष के गन्ना मूल्य का भुगतान 10 दिन के अंदर कर दिया गया है. हम अब तक 5500 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुके हैं.

उन्होंने कहा कि जहां तक गेहूं खरीद की प्रगति की बात है, तो कल तक सरकार ने किसानों से जितना गेहूं खरीदा है, उसके समर्थन मूल्य से 10 रुपये अधिक धन किसानों के खाते में भिजवा दिया गया है. सरकार पिछले वर्ष की तुलना में अब तक तीन गुना गेहूं खरीद चुकी है.

प्रदेश की बिजली व्यवस्था का जिक्र करते हुए योगी ने कहा, ‘‘अगर आप चाहते हैं कि आपको गांवों में भी 24 घंटे बिजली मिले तो आप पूरा बिल जमा करें. हम आह्वान करते हैं कि आप इस अभियान से जुड़ें” उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत का अभिनंदन करते हैं, जिन्होंने दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया.

योगी ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति प्रधानमंत्री के मन में बेहद संवेदना है. पहली बार हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री दिव्यांग जनों के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं और उनके कल्याण और स्वावलंबन के लिए नयी-नयी योजनाओं की घोषणा करते हैं.

उन्होंने कहा कि आज जिन दिव्यांगों को उपकरण मिले हैं, वे स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करें. प्रदेश सरकार उनके पूर्ण सहयोग को तैयार है. जिला प्रशासन से कहूंगा कि जिन दिव्यांग जनों की पेंशन नहीं मिली है, उनकी पेंशन बनाने का काम शुरू करें. दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने की कार्यवाही हो. एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं के समाधान की व्यवस्था करें.

Next Article

Exit mobile version