संजय सिंह पर मामला दर्ज, सदन में बोले देशद्रोही हूं तो जेल में डाल दीजिए
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को उच्च सदन में कहा कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया गया है. सिंह ने उच्च सदन में कहा, ‘‘...हो सकता है कि चार दिन बाद मैं जेल में दिखूं. देशद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया गया है . '' सिंह ने कहा, ‘‘क्या इस सदन में बैठने वाला सदस्य देशद्रोही है, मैं इस सरकार से पूछना चाहता हूं?'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम देशद्रोही हैं तो जेल में डाल दिया जाए.
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को उच्च सदन में कहा कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया गया है. सिंह ने उच्च सदन में कहा, ‘‘…हो सकता है कि चार दिन बाद मैं जेल में दिखूं. देशद्रोह का मुकदमा दायर कर दिया गया है . ” सिंह ने कहा, ‘‘क्या इस सदन में बैठने वाला सदस्य देशद्रोही है, मैं इस सरकार से पूछना चाहता हूं?” उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम देशद्रोही हैं तो जेल में डाल दिया जाए.
संजय सिंह ने इस संबंध में अपने सोशल साइट पर भी शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट किया , योगी के कोरोना घोटाले का मुद्दा राज्य सभा में उठाया तो योगी ने मेरे ऊपर “देशद्रोह” लगा दिया.. संसद में मैंने सभापति जी से कहा, “अगर मैं देशद्रोही हूँ तो मुझे जेल भेजिये” कई राजनीतिक पार्टियों ने भी मेरा साथ दिया सभापति जी ने इस प्रकरण में सदन को कार्यवाही का भरोसा दिया.”
मेरे ऊपर “देशद्रोह” के मामले में 12 दलों के 37 सांसदों ने मा.सभापति जी को पत्र लिखा सभापति जी ने सदन को कार्यवाही का भरोसा दिया,
कॉंग्रेस ,एन. सी. पी., शिव सेना ,आरजेडी, समाजवादी पार्टी , डीएमके ,सीपीएम , सीपीआई , टीएमसी,अकाली ,टीडीपी , टीआरएस के 37 सांसदों का साथ pic.twitter.com/22IcVpNHay
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 18, 2020
मामला क्या है
लखनऊ पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ जातिगत सर्वे का ऑडियो टेप बनवाना है. इसकी शिकायत लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में संजय सिंह के खिलाफ पहले से ही दर्ज मुकदमे में देशद्रोह के साथ-साथ साजिश रचने, धोखाधड़ी करने की भी धारा जोड़ दी गयी है.
Also Read:
क्यों हो रहा है कृषि विधेयक का विरोध ? पढ़ें क्या है फायदा क्या है नुकसान
इतना ही नहीं इसमें आईटी एक्ट की भी धाराएं जोड़ी गयी है.उन्हें 20 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है. अगर संजय समन के जवाब के लिए पेश नहीं होते तो उन पर कार्रवाई हो सकती है .
Posted By – Pankaj Kumar Pathak