23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान में यात्री की मौत, इस कारण फ्लाइट को लेनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

लंदन से सिंगापुर जा रहे एक विमान में एयर टर्बुलेंस के कारण एक यात्री की जान चली गई. वहीं टर्बुलेंस के कारण कई और यात्री घायल हो गये हैं. इसके बाद विमान को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिग लेनी पड़ी. विमान में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्यों यात्रा कर रहे थे.

London Singapore Flight: लंदन-सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक शख्स की जान चली गई. बताया जा रहा है कि वायुमंडलीय विक्षोभ के कारण शख्स की मौत हुई हैं. बता दें, मंगलवार को फ्लाइट को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. विमान में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्यों यात्रा कर रहे थे. विमान लंदन से सिंगापुर जा रहा था. घटना को लेकर सिंगापुर एयरलाइन्स ने कहा है कि लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले उसके एक विमान को कई बार वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करने के कारण उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.

घायल यात्रा अस्पताल में भर्ती
एयरलाइन ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि हीथ्रो से रवाना हुई सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान संख्या एसक्यू321 को बैंकॉक की ओर भेजा गया और विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर सुवर्णभूमि हवाई अड्डे पर उतरा. विमानन कंपनी ने कहा कि विमान बोइंग 777-300ईआर था जिसमें कुल 211 यात्री और 18 विमान कर्मी सवार थे. वहीं रनवे र उतने के बाद विमान में घायल हुए यात्रियों को समितिवेज श्रीनाकरिन अस्पताल के कर्मियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

एयरलाइन ने घटना को लेकर क्या कहा
वहीं एयरलाइन ने घटना को लेकर कहा कि लंदन से आने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को गंभीर टर्बुलेंस के कारण मंगलवार को बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

विमानन कंपनी ने जताई संवेदना
वहीं, घटना के बाद सिंगापुर एयरलाइंस ने यात्री की मौत पर गहरी संवेदना जताई है. विमान के बैंकॉक रनवे पर उतरने के तुरंत बाद एम्बुलेंस की कई गाड़ियां एयरपोर्ट पहुंच गई. इसके बाद सभी घायों के अस्पताल पहुंचाया गया.

Also Read: Today News Wrap: दिल्ली LG तक पहुंचा मालीवाल मारपीट मामला, PM Modi ने किया अपने वारिस को लेकर खुलासा, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

Also Read: Iran Election: ईरान में 28 जून को होंगे इलेक्शन, जानिए कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव, कैसे चुने जाते हैं उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें