Aaj Ka Panchang 4 May 2024: आज है वरुथिनी एकादशी व्रत, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ मुहूर्त
Aaj Ka Panchang 4 May 2024: आज वैशाख मास की एकादशी तिथि है, इस एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. आज भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा-अर्चना की जाती है. वरुथिनी एकादशी का व्रत आज यानी कि 4 मई 2024 को रखा जाएगा. वरुथिनी एकादशी व्रत पूजा के लिए शुभ […]
Aaj Ka Panchang 4 May 2024: आज वैशाख मास की एकादशी तिथि है, इस एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. आज भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा-अर्चना की जाती है. वरुथिनी एकादशी का व्रत आज यानी कि 4 मई 2024 को रखा जाएगा. वरुथिनी एकादशी व्रत पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कब है. आज पूजा करने से पहले यहां दिए गए शुभ व अशुभ समय को अवश्य जान लें, जो इस प्रकार हैं –
04 मई 2024 दिन शनिवार
वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी शाम -05:37 उपरांत द्वादशी
श्री शुभ संवत-2081,शाके-1946,हिजरी सन-1445-46
सूर्योदय-05:10
सूर्यास्त-06:22
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद उपरांत उत्तरा भाद्रपद ,
योग – ऐन्द्र ,करण-वव ,
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य- मेष , चंद्रमा- कुम्भ , मंगल-मीन , बुध- मीन , गुरु-वृष ,शुक्र-
मेष ,शनि-कुम्भ ,राहु-मीन , केतु-कन्या
Also Read: Varuthini Ekadashi 2024: आज रखा जाएगा वरुथिनी एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व
चौघड़िया
प्रात: 06:00 से 07:30 तक काल
प्रातः 07:30 से 09:00 तक शुभ
प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक रोग
प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक उद्वेग
दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक चर
दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक लाभ
दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक अमृत
शामः 04:30 से 06:00 तक काल
उपाय
नवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।
आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ।।
खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ
राहु काल:सुबह 9.00 से 10.30 बजे तक
दिशाशूल-नैऋत्य एवं पूर्व दिशा
।अथ राशि फलम्।
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.