22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : अभिषेक बनर्जी और रुजिरा के पास नहीं है अपना कोई मकान व परिवार में किसी के पास नहीं है एक छटाक जमीन

West Bengal : अभिषेक की आय डेढ़ करोड़ से घटकर 82.58 लाख तो रुचिरा की आय डेढ़ करोड़ से घटकर 60.65 लाख पर पहुंची. अभिषेक व उनके परिवार के किसी सदस्य के पास नहीं है कोई वाहन, सिर्फ 30 ग्राम सोना के मालिक हैं श्री बनर्जी.

आसनसोल, शिवशंकर ठाकुर : पश्चिम बंगाल के तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) व उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी के पास रहने को अपना कोई मकान नहीं है. पति-पत्नी और दो आश्रितों के पास भी किसी प्रकार का एक छटाक जमीन का कोई टुकड़ा उनके नाम पर नहीं है. 23 अप्रैल 2019 को दायर हलफनामा और इस बार दायर हलफनामा की तुलना करने पर देखा जाता है कि 2019 में उनकी चल संपत्ति 71,40,739 रुपये और उनकी पत्नी की 35,55,915 रुपये की है, जो वर्ष 2024 में बढ़कर क्रमशः 1,26,20,204 रुपये और 78,70,382 रुपये पर पहुंची.

अभिषेक की आय डेढ़ करोड़ से घटकर पहुंची 82.58 लाख पर

वर्ष 2019 के हलफनामें में श्री बनर्जी ने एक आश्रित अजानिआह बनर्जी का जिक्र किया था, जिसके नाम पर 30,97,664 रुपये की चल संपत्ति थी. इस बार उन्होंने दो आश्रितों का जिक्र किया है. पहले आश्रित के पास 19,77,241 रुपये की तो दूसरे आश्रित के पास 7,96,736 रुपये की चल संपत्ति है. इन चारों के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. कृषि जमीन, गैर कृषि जमीन, वाणिज्यिक भवन, आवासीय भवन इन सारे कॉलम में नॉट अप्लिकेबल लिखा गया है. श्री बनर्जी की आय वर्ष 2017-18 में 75,03,130 रुपये तो वर्ष 2020-21 में बढ़कर पंहुची 1,51,29,170 रुपये और वर्ष 2022-23 में घटकर 82,98,307 रुपये पर आ गयी. उनकी पत्नी की आय में भारी गिरावट आयी, वर्ष 2017-18 में 1,51,61,150 रुपये थी जो वर्ष 2021-22 में घटकर 60,65,999 रुपये पर पहुंची.

अभिषेक व उनके परिवार के किसी सदस्य के पास नहीं है वाहन


गौरतलब है कि डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से तृणमूल महासचिव श्री बनर्जी ने शुक्रवार को अपना नामांकन जमा दिया. इस दौरान उन्होंने जो हलफनामा दाखिल किया, उसमें उन्होंने बताया कि वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की है. यह उनका अधिकतम शैक्षणिक योग्यता है. आयकर रिटर्न के अनुसार वर्ष 2022-23 में उनकी आय 82,58,360 रुपये है. आय का स्रोत सैलरी, मानदेय और अन्य बताया है. वर्ष 2019 के हलफनामें में उन्होंने हाऊस रेंट को भी आय का एक स्रोत बताया था, जो इसबार नहीं है.

Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने कहा, लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पुलिस का कोई रोल नहीं

रुजिरा बनर्जी की आय डेढ़ करोड़ से घटकर पहुंची 60.65 लाख

वर्ष 2019 में अपनी पत्नी के आय का स्रोत सैलरी, कैपिटल गेन और अन्य बताया था. इसबार हलफनामें में पत्नी की आय के स्रोत की जगह एनआइएल (निल) दिया है. वर्ष 2019 में श्री बनर्जी के पास 30 ग्राम और उनकी पत्नी के पास 658 ग्राम सोना था. पांच साल बाद भी इतना ही है, इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. परिवार में किसी के पास कोई वाहन नहीं है. दो आपराधिक मामला होने का उन्होंने जिक्र किया है.

WB News : ममता बनर्जी कोर्ट के खिलाफ लगातार कर रही हैं टिप्पणी, अदालत पहुंचे विकास रंजन भट्टाचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें