Abhishek Banerjee : पश्चिम बंगाल के तृणमूल प्रमुख अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर तीखा हमला बोला है. बोस ने राजभवन की महिला कर्मियों से ‘छेड़छाड़’ मामले में गुरुवार को राजभवन में सीसीटीवी फुटेज की स्क्रीनिंग का आयोजन किया. शुक्रवार को अभिषेक ने ड्रामा कहकर मजाक उड़ाया. अभिषेक ने राज्यपाल को जवाबी चुनौती देते हुए कहा, बाहर की फुटेज दिखाने से क्या होगा? अगर राज्यपाल के पास शक्ति है, तो अपने चैंबर, कक्षों के वीडियो फुटेज सार्वजनिक करें. अभिषेक का मानना है कि राज्य सरकार को सीवी आनंद बोस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए.
अभिषेक बनर्जी ने कहा राज्यपाल कर रहें है ड्रामा
राज्यपाल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘अगर मेरे ऊपर कोई आरोप है तो मैं उसका खंडन करने के लिए वीडियो दिखाऊंगा तो सारी फुटेज दिखा दूंगा. चैंबर, सीढ़ियां, गलियारे – हर जगह वीडियो दिखाया जाना चाहिए. लेकिन राज्यपाल ने केवल बाहरी वीडियो ही प्रकाश में लाया ये सारा ड्रामा है.
Amit Shah : अमित शाह का कटाक्ष, ममता बनर्जी की सरकार पूरे देश में भ्रष्टाचार के मामले में नंबर 1 पर
राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रधान होता है : अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने कहा, बेटी की उम्र की लड़की को नौकरी देने के नाम पर अश्लीलता की है. हमने कई राज्यपाल देखे, यहां तक जगदीप धनखड़ को भी देखा है. लेकिन इतना नीचे गिरता किसी को नहीं देखा. राज्यपाल राज्य का संवैधानिक प्रधान होता है. उन्हें संवैधानिक रक्षा-कवच भी मिला होता है. राज्यपाल के खिलाफ राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए. कानून सभी के लिए समान है. राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख हैं. उन्हें संवैधानिक संरक्षण भी प्राप्त है.