गिरिडीह में छत से गिरने के कारण बच्चे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह में छत से गिरने की वजह से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. वह फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है.

By Sameer Oraon | May 28, 2024 11:20 AM

गिरिडीह : गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह छत से गिरने के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी है. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल है. मां को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. मृत बच्चे का नाम रिशा कुमार है.

Also Read: गिरिडीह में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी, कई विस्फोटक सामग्री जब्त

कैसे हुआ हादसा

गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पटना पंचायत स्थित पुरना डाबर गांव में एक बच्चे की छत से गिरने के कारण मौत हो गयी. जबकि उसकी मां फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है. उसके हाथ और पांव में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के अनुसार वह अपने बच्चे को गोद में लेकर अपने घर में खाना बना रही थी. उसी वक्त किसी काम की वजह उसे अपने छत जाना पड़ा. लेकिन इस दौरान उसे चक्कर आ गया. जिस वजह से वह अपने बच्चे के साथ छत से सीधे नीचे गिर गयी.

घर के छत पर नहीं लगा है चाहारदिवारी

बताया जाता है कि उसके छत में किसी प्रकार का कोई चारदिवारी नहीं लगा है. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों के सहयोग से मां और उसके बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक हब्बीबुल्लाह खान ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, महिला इलाजरत है. उसके दोनों हाथ व शरीर के अन्य भाग चोटिल है. मृत बच्चे का नाम रिशा कुमार है और वह सिर्फ 3 साल का था. घटना के बाद पीड़ित परिवार के घर में शोक का माहौल है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version