Amit Shah : अमित शाह की जनता से अपील, भाजपा काे बंगाल में जीता दो, तृणमूल के गुंडों को हम कर देंगे सीधा
Amit Shah : अमित शाह ने कहा बंगाल में भ्रष्टाचार और चुनावी हिंसा आम हो चुकी है. आज ही बम धमाका हुआ है. ममता बनर्जी डराना चाहती हैं.
Amit Shah : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, दीदी यहां 15 दिन से कैंपेनिंग कर रही हैं ताकि दुर्गापुर में भाजपा को हरा दें लेकिन मैं उन्हें चैलेंज करता हूं, यहां पांच साल भी रह जाएंगी तो आप दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी. तृणमूल कटमनी चलाते हैं, घुसपैठ कराकर अपना वोट बैंक बनाते हैं. ममता दीदी, आपको शर्म आनी चाहिए, सरहदी राज्य में आप घुसपैठ को बढ़ावा देती हो और घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाती हो.
मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा यहां के मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज है. यहां टीएमसी के गुंडे गरीब मजदूरों की मजदूरी की उगाही करके भतीजे को देते हैं. एक बार यहां से दिलीप दा को जिता दो, इन गुंडों को हम सीधा कर देंगे. दीदी ने औद्योगिक शहर दुर्गापुर में अपराध का एक नया उद्योग खोल दिया है. INDI एलायंस ने ऐसा किया है. 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार. अभी कल रात ही दीदी के मंत्रियों के घर से 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. झारखंड में एक मंत्री के घर से 30 करोड़ रुपये बरामद.पीएम मोदी पिछले 23 साल से सीएम और पीएम हैं और यहां उन पर 25 पैसे का भी एक भी आरोप नहीं है.
बंगाल में भ्रष्टाचार और चुनावी हिंसा हो चुकी है आम
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बंगाल में भ्रष्टाचार और चुनावी हिंसा आम हो चुकी है.आज ही बम धमाका हुआ है. वो (ममता बनर्जी) डराना चाहती हैं. लेकिन दुर्गापुर वालों चुनाव आयोग ने सेंट्रल फोर्स लगाई हैं, ममता दीदी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है. खुलकर मतदान कीजिए.
तृणमूल नेताओं ने धर्म के आधार पर हमारी सैकड़ों बहनों पर किया अत्याचार
संदेशखाली में तृणमूल नेताओं ने धर्म के आधार पर हमारी सैकड़ों बहनों पर अत्याचार किया. ममता दीदी, संदेशखाली के अपराधियों को पकड़ने को तैयार नहीं थीं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी जांच नहीं की, तो हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी. ममता दीदी आपको शर्म आनी चाहिए, आप महिला मुख्यमंत्री हो और आपकी नाक के नीचे सैकड़ों माताओं-बहनों पर अत्याचार हुआ, लेकिन आपके पेट का पानी नहीं हिला. संदेशखाली में जिसने अत्याचार किया है, वो अगर पाताल में भी छिप जाए तो भी हम उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे.