Amit Shah : अमित शाह कल फिर आ रहे हैं बंगाल, केंद्रीय गृह मंत्री उत्तर बंगाल में करेंगे नेताओं के साथ बैठक

Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री को रविवार को चुनाव प्रचार के लिए राज्य में आना था. लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उतर नहीं सका. नतीजा यह हुआ कि शाह को दार्जिलिंग में बिना बैठक किये वापस लौटना पड़ा.

By Shinki Singh | April 22, 2024 7:04 PM
an image

Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, वह मंगलवार को उत्तर बंगाल में दो सभाएं कर सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री को रविवार को चुनाव प्रचार के लिए राज्य में आना था. लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उतर नहीं सका. नतीजा यह हुआ कि शाह को दार्जिलिंग में बिना बैठक किये वापस लौटना पड़ा. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, शाह मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए बंगाल आने वाले हैं. उनका रायगंज और मालदह दक्षिण में सभा करने के साथ नेताओं के साथ बैठक करने का कार्यक्रम भी है.

केंद्रीय गृह मंत्री उत्तर बंगाल में करेंगे संयुक्त बैठक

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अक्सर पश्चिम बंगाल का दौरा करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिनों तक राज्य का दौरा किया था. वह मतदान की घोषणा से पहले ही आ गये. अनुराग ठाकुर से लेकर राजनाथ सिंह तक केंद्रीय मंत्री बंगाल में कई बैठकें कर रहे हैं. हालांकि, चुनाव की घोषणा के बाद शाह केवल एक बार राज्य में आए. उन्होंने बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार सुकांत मजूमदार के समर्थन में बैठक की है. रविवार को उनकी दार्जिलिंग में बैठक थी. लेकिन वह उस बैठक में शामिल नहीं हो सके.

ममता बनर्जी पर अमित मालवीय की टिप्पणी को चंद्रिमा ने बताया टार्गेटेड अटैक, कोलकाता में दर्ज कराई प्राथमिकी

रायगंज लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान

रायगंज लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान है. 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस बार बीजेपी ने कार्तिक पाल को उम्मीदवार बनाया है. 2019 में देबाश्री चौधरी ने बीजेपी के टिकट पर यह सीट जीती थी. बाद में उन्हें नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राज्य मंत्री भी बनाया गया. लेकिन इस बार बीजेपी ने इस सीट से देवश्री को टिकट नहीं दिया. उन्हें कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. रायगंज में बीजेपी के खिलाफ तृणमूल ने कृष्णा कल्याणी को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने 2021 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर जीता और विधायक बन गए. चुनाव खत्म होते ही कृष्णा पद्म शिबिर छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए. बंगाल की सत्ताधारी पार्टी रायगंज में बीजेपी को हराने के लिए उन पर भरोसा कर रही है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध

Exit mobile version