Loading election data...

अमित शाह ने बेगूसराय में भरी हुंकार, नक्सलवाद को लेकर वामपंथ को घेरा, कांग्रेस-राजद पर भी बोला हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किया. जानिए विपक्ष पर क्या हमले किए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 29, 2024 3:32 PM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार के बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील उन्होंने जनता से की. वहीं बेगूसराय से हुंकार भरते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

बेगूसराय की रैली में बोले अमित शाह..

अमित शाह ने बेगूसराय में जयमंगलागढ़ मंदिर, नौलखा मंदिर को प्रणाम करके अपने भाषण की शुरुआत की. रामधारी सिंह दिनकर और श्रीकृष्ण बाबू के योगदान को उन्होंने याद किया. अमित शाह ने कहा कि गिरिराज सिंह ने नरेंद्र मोदी के सेवा, सुरक्षा और गरीब कल्याण वाले स्वप्न को जमीन पर उतारा है. उन्होंने कहा कि मैं यहां गिरिराज सिंह जी को जीताने के लिए आया हूं.

गिरिराज सिंह की तारीफ की, विपक्ष पर तंज कसा..

गिरिराज सिंह के कामों की तारीफ करते हुए उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि अगर इंडी गठबंधन वाले चुनकर आए तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उनसे एक पत्रकार ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि सब बारी-बारी से बनेंगे. ऐसे भी भला देश चलता है क्या. मैं देश की जनता को अपील करने आया हूं कि देश को मजबूर नहीं बल्कि मजबूत नेता चाहिए. जो बड़े फैसले ले सके.

ALSO READ: बिहार में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर राममंदिर तक की दिलायी याद, भाषण की प्रमुख बातें जानिए..

राममंदिर का किया जिक्र..विपक्ष पर बोला हमला

राममंदिर का जिक्र करते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि 70 साल तक ये लोग मिलकर इसे लटका और भटका रहे थे. पर मोदी जी ने 5 साल के अंदर ही केस जीता, शिलान्यास किया और प्राण प्रतिष्ठा किया. विपक्षी नेताओं का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि ये निमंत्रण मिलने पर भी नहीं आए. वोट बैंक का इन्हें डर था.

धारा 370 का जिक्र करके मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लिया..

अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निशाने पर लिया और कहा कि ये कहते हैं कि कश्मीर से बिहार और राजस्थान को क्या लेना देना. खरगे साहेब को मैं कहना चाहता हूं कि बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है. धारा 370 का भी जिक्र अमित शाह ने किया और कहा कि 70 साल तक कांग्रेस व लालू यादव धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोदी में खेलाया. नरेंद्र मोदी ने इसे समाप्त कर दिया. संसद में जब मैं इसके बिल को समाप्त करने खड़ा हुआ तो राहुल गांधी ने कहा कि इसे मत हटाओ, कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी. मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि 5 साल हो गया. खून की नदियां क्या किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई.

कांग्रेस पर हमला, सर्जिकल स्ट्राइक की दिलायी याद

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इस देश से आतंकवाद को समाप्त किया. दस साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार थी. आए दिन पाकिस्तान से आलिया,मालिया, जमालिया आते थे और बम धमाका करके चले जाते थे. आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया. उरी और पुलवामा में हमला किया, लेकिन वो आतंकवादी भूल गए थे ये कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन सरकार नहीं बल्कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार है. 10 दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक-एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया गया.

वामदलों को नक्सलवाद मुद्दे पर घेरा..

अमित शाह ने वामदलों को भी निशाने पर लिया. बेगूसराय में उन्होंने कहा कि बिहार कम्यूनिष्टों की कृपा से नक्सलवाद से पीड़ित था. सैंकड़ों युवा मारे गए. मोदी जी ने बिहार-झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त किया है. कम्यूनिष्टों ने ही रिफाइनरी-फर्टीलाइजर प्लांट बंद कराया था. बरौनी रिफाइनरी का काम भाजपा ने किया. मुंगेर रेल पुल भाजपा ने पूरा किया. रिफाइनरी के लिए 20हजार करोड़ खर्च किया.

यूसीसी हर हाल में लागू करेंगे, बोले अमित शाह..

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है पाकिस्तान की हरकतों को मुंह तोड़ जवाब देना. इंडी एलायंस वाले कहते हैं वापस आएंगे तो तीन तलाक लाएंगे. वापस आएंगे तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे. लालू जी ना आप वापस आएंगे ना ही ये लॉ. पूरे देश में हमारी सरकार यूसीसी लागू करेंगे. अमित शाह ने बेगूसराय के भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में वोट करने की अपील की.

Exit mobile version