Electoral Bonds: अमित शाह बोले- चुनाव बॉन्ड अगर हफ्ता वसूली तो राहुल गांधी बताएं 1600 करोड़ कहां से लाए
Electoral Bonds: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड को समाप्त कर दिया और एसबीआई से पूरा विवरण देने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने इसे हफ्ता वसूली बताया है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया और उनसे कांग्रेस पार्टी को मिले 1600 करोड़ रुपये का हिसाब देने के लिए कहा. शाह ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा, वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इसे चुनाव में ब्लैक मनी के प्रभाव को कम करने के लिए लाया गया था.
Electoral Bonds: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जब पूछा गया कि राहुल गांधी ने चुनाव बॉन्ड को हफ्ता वसूली बताया है, इसपर आपका क्या कहना है. इस सवाल के जवाब में शाह ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला करते हुए कहा, कांग्रेस ने 1600 करोड़ रुपये का हफ्ता क्यों वसूला, इसका जवाब उन्हें देना चाहिए. हमें अगर 6 हजार करोड़ रुपये चंदा मिला है, तो कांग्रेस को भी 1600 करोड़ रुपये मिले हैं. यहां तक की इंडिया गठबंधन को भी 6 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. घमंडिया गठबंधन को भी हमसे एक पैसा कम नहीं मिला है. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उन्होंने हफ्ता कहां से वसूला है, इसकी जानकारी दें.
अमित शाह ने चुनाव बॉन्ड पर आगे कहा, मैं तो कहता हूं कि यह हफ्ता नहीं, बल्कि शुद्ध रूप से लाया गया चंदा है. लेकिन अगर राहुल गांधी खुद इसको हफ्ता वसूली बता रहे हैं, तो उन्हें 6 हजार करोड़ रुपये का हिसाब देना चाहिए. शाह ने आगे कहा, दूसरों के लिखे भाषण को पढ़ने वाले राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि उन्होंने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.
चुनाव बॉन्ड से बीजेपी को मिले 6986.5 करोड़, द्रमुक के लिए फ्यूचर गेमिंग टॉप दानदाता
रद्द हो चुके चुनावी बॉन्ड को लेकर चुनाव आयोग ने 17 मार्च को जो आंकड़ा शेयर किया था, उसके अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा चुनावी बॉन्ड से पैसे मिले थे. आंकड़ों के अनुसार बीजेपी को 6986.5 करोड़ रुपये चंदा मिले थे, जबकि ‘फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज’ ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक को 509 करोड़ रुपये का दान दिया था. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) द्वारा बताए गए 656.5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड से प्राप्त कुल प्राप्तियों में ‘फ्यूचर गेमिंग’ द्वारा दिया गया दान 77 प्रतिशत से अधिक है. इस कंपनी के मालिक, लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 2018 में चुनावी बॉन्ड योजना के लागू होने के बाद से इनके (बॉन्ड के) माध्यम से सबसे अधिक 6,986.5 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई. इसके बाद पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (1,397 करोड़ रुपये), कांग्रेस (1,334 करोड़ रुपये) और भारत राष्ट्र समिति (1,322 करोड़ रुपये) का स्थान रहा. आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजद को 944.5 करोड़ रुपये मिले. इसके बाद द्रमुक ने 656.5 करोड़ रुपये और आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने लगभग 442.8 करोड़ रुपये के बॉन्ड भुनाए.
Also Read: ‘बिहार में हम बड़े भाई..’ अमित शाह सीट शेयरिंग और पशुपति पारस की वापसी की संभावना पर भी बोले..
भाषा इनपुट के साथ