Loading election data...

आजादी का अमृत महोत्सव: PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, लोकल सामान ही खरीदें, पोस्ट करें सेल्फी

Amrit Mahotsav, Narendra Modi, Vocal for Local : अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम साबरमती आश्रम से शुरू हुआ, जहां से दांडी मार्च शुरू हुआ. भारत के लोगों के बीच गर्व और आत्मानुभूति की भावना को आगे बढ़ाने में मार्च की महत्वपूर्ण भूमिका थी. बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 'वोकल फॉर लोकल' एक अद्भुत श्रद्धांजलि है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 11:07 AM

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज का अमृत महोत्सव कार्यक्रम साबरमती आश्रम से शुरू हुआ, जहां से दांडी मार्च शुरू हुआ. भारत के लोगों के बीच गर्व और आत्मानुभूति की भावना को आगे बढ़ाने में मार्च की महत्वपूर्ण भूमिका थी. बापू और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ एक अद्भुत श्रद्धांजलि है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी स्थानीय उत्पाद को खरीदें और वोकल फॉर लोकल का उपयोग करके सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करें. उन्होंने कहा कि साबरमती आश्रम में मगन निवास के पास एक चरखा स्थापित किया जायेगा. यह आत्मनिर्भर भारत से संबंधित प्रत्येक ट्वीट के साथ पूर्ण चक्र घुमेगा. यह लोगों के आंदोलन के लिए भी एक उत्प्रेरक बन जायेगा.

अमृत महोत्सव को लेकर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के हृदय कुंज में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही विजिटर बुक पर भी हस्ताक्षर किये.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से पदयात्रा (स्वतंत्रता मार्च) को हरी झंडी दिखायेंगे. गौरतलब हो कि दांडी मार्च का यह 91वां साल है.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ए देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने स्वागत किया. इसके बाद वह साबरमती आश्रम के लिए रवाना हो गये. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version