श्रीनगर की डल झील में अनुराग ठाकुर ने निकाली शिकारा रैली, कहा- जम्मू कश्मीर के युवाओं ने बुलेट पर बैलेट और टेररिज्म पर टूरिज्म को चुना
Anurag Thakur holds Shikara rally in Dal Lake, Srinagar, said- youth of Jammu and Kashmir chose tourism over bullet and terrorism : श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दौरान रविवार को घाटी की वादियों में बीजेपी की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनुराग ठाकुर, शाहनवाज हुसैन और तरुण चुग कश्मीर पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने रविवार को कश्मीर की डल झील के किनारे रैली की. डल झील के किनारे आजाद भारत और बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगे.
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दौरान रविवार को घाटी की वादियों में बीजेपी की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनुराग ठाकुर, शाहनवाज हुसैन और तरुण चुग कश्मीर पहुंचे. बीजेपी नेताओं ने रविवार को कश्मीर की डल झील के किनारे रैली की. डल झील के किनारे आजाद भारत और बीजेपी जिंदाबाद के नारे भी लगे.
Jammu & Kashmir youth have chosen to take part in the polls, over guns & bullets after they realised that Abdullah & Mufti families only work towards building their own bungalows: Anurag Thakur, MoS Finance & Corporate Affairs, on #DDCElections, at BJP 'shikara rally' in Srinagar pic.twitter.com/5H4vepbWQC
— ANI (@ANI) December 13, 2020
डीडीसी चुनाव के को लेकर श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने डल झील में बीजेपी की शिकारा रैली भाग लेते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर के युवाओं ने चुनाव में भाग लेना चाहते हैं. उन्होंने बुलेट पर बैलेट को चुना है. जम्मू कश्मीर टूरिज्म चाहता है, टेररिज्म नहीं.
Jammu & Kashmir wants
Tourism not TerrorismJammu & Kashmir has chosen
Ballot over BulletA new era of Development Dawns from Dal Lake in the 1st local elections in Jammu & Kashmir
| @BJP4JnK @narendramodi @AmitShah @JPNadda @BJP4JnK | pic.twitter.com/lM4MhBLTFK
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 13, 2020
फाइनेंस एंड कॉर्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री ने डल झील में शिकारा रैली के जरिये घाटी में जम्हूरियत का इंकलाब बुलंद करने के लिए जाते हुए कहा कि कश्मीर का गहना (डल झील ) की अद्वितीय सुंदरता मनमोहक है. डल झील अब शांति, सौहार्द और नये कश्मीर का संदेश दे रही है.
उन्होंने कहा कि बंदूकों और गोलियों के बाद जम्मू कश्मीर के युवाओं ने चुनाव में भागीदार बनना चुना है. साथ ही कहा कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार केवल अपने बंगले बनाने की दिशा में काम करते हैं.
जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में अमन चैन व यहां की तरक्की चाहते हैं. हम प्रदेश के आखिरी व्यक्ति को खुशहाल बनाने और जम्मू कश्मीर में दुनिया भर का टूरिज्म लाकर रोजगार बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं.
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए रविवार को बर्फबारी की वजह से कड़ाके की ठंड के बीच छठे चरण का मतदान सुबह शुरू हुआ. सुबह कोहरा छाये रहने के कारण अधिक लोग मतदान करने नहीं आये.