बिहार: अररिया में पिस्टल व कारतूस के साथ धराया तमिलनाडु का शख्स, जोगबनी में SSB ने किया गिरफ्तार
अररिया के जोगबनी में SSB के जवानों ने तमिलनाडु के एक शख्स को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
अररिया के जोगबनी में एक पिस्टल व 5 कारतूस के साथ तमिलनाडु के एक व्यक्ति को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. SSB 56 वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के अधार पर कैंप प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मामला गुरूवार का बताया जा रहा है. वहीं आरोपी के पास से एक पिस्टल व 5 जिंदा कारतूस एसएसबी ने बरामद किया है. एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई इंदिरानगर के समीप रेलवे ग्राउंड में की गयी है.
तमिलनाडु का युवक हथियार के साथ धराया
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तमिलनाडु निवासी अमुंगम के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त हथियार व आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जोगबनी रेल पुलिस को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने दोस्तों से मिलने जोगबनी आया था. उसने किस उद्देश्य से हथियार अपने पास रखा था, रेल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
पुलिस जुटा रही पूरी जानकारी..
वहीं रेल पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपी अपने या अपने परिवार के बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है. साथ ही वो जोगबनी में किसके बुलाने पर व किससे मिलने आया था यह भी नहीं बता रहा है. रेल पुलिस ने बताया की ऐसा संभव हो की ये यहां किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने आया हो. फिलहाल रेल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.
दो शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा..
बता दें कि तस्करों के भी खिलाफ अररिया में इन दिनों कार्रवाई अधिक तेज कर दी गयी है. बंगाल से निकटता के कारण दलमालपुर, बलुआ चकई मार्ग पर तस्कर सक्रिय रहते हैं. महलगांव पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. कुर्सेल पंचायत के बलुआ चेक पोस्ट पर मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के क्रम में मिंटू कुमार यादव पिता गिरानंद यादव, पप्पू कुमार यादव पिता सुंदर लाल यादव दोनों ग्राम बलुआ पंचायत कुर्सेल थाना महलगांव जिला अररिया को अलग अलग ब्रांडों के 31 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान भाग रहे दोनों तस्करों से एक बाइक भी जब्त किया है. थानाध्यक्ष कनकलता ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपी अमौर थाना की ओर से बलुआ गांव जा रहा था कि बलुआ चेकपोस्ट पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उन्होंने बताया कि बलुआ चेकपोस्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बाइक रोकने को कहा. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगा. इस दौरान पुलिस जवान दोनों को दबोचने में सफल रहे.