आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों को तोड़ना चाहती है और पंजाब तथा दिल्ली में हमारी सरकारें गिराने चाहती है. मेरी गिरफ्तारी के बाद ‘आप’ और अधिक एकजुट हो गई है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे इसी बात की चिंता रहती थी कि जनता को दवाएं मिलना तो बंद नहीं हो गईं. कहीं मुफ्त बिजली-पानी तो बंद नहीं कर दिया गया है, लेकिन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया और किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे गिरफ्तार करके पार्टी तोड़ना और सरकार गिराना चाहती थी लेकिन हुआ इसके ठीक उलटा…
Read Also : RJD को अरविंद केजरीवाल के दावे में क्यों दिख रहा दम? यूपी के सीएम बदले जाने वाले बयान पर राजद नेता बोले..
बीजेपी हमारी पार्टी को तोड़ नहीं सकी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को अच्छा भविष्य हमारी पार्टी ही दे सकती है. मुझे जेल भेजने के पीछे इनका मकसद साफ था. ये ‘आप’ को तोड़ना और हमारी सरकार को गिराना चाहते थे. इस दौरान हमारी पार्टी के कई विधायकों और नेताओं से बीजेपी ने संपर्क भी किया, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. आप लोगों पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार के कराए कामों की चर्चा दुनियाभर में होती है.
केजरीवाल की रिहाई के बाद हम इस तानाशाही को हराएंगे: आतिशी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों की बैठक बुलाई थी. सभी विधायकों ने उनकी रिहाई पर अपनी और पूरी दिल्ली के लोगों की खुशी जाहिर की. बीजेपी की जो हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश थी वह पूरी तरह फेल हुई है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी और मजबूत हुई है और एक परिवार की तरह उभरी है. हमने तानाशाही से लड़ाई की है और अब केजरीवाल की रिहाई के बाद हम इस तानाशाही को हराएंगे.