Arvind Kejriwal: दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई अपनी गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. आज यानी बुधवार को कोर्ट में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गई. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और अमित देसाई अदालत पहुंचे थे. वहीं, ईडी की ओर से अपनी दलीलें रख रहे एएसजी एसवी राजू ने इस पर ऐतराज जताया. एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि याचिकाकर्ता की ओर से दी गई दलीलें इस तरह से दी गई हैं जैसे कि यह जमानत याचिका है न कि गिरफ्तारी को रद्द करने की याचिका. ईडी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा कि मामले में जांच शुरुआती चरण में है,जांच खत्म नहीं हुई है.
कोर्ट में एएसजी राजू ने दी यह दलील
एएसजी राजू ने राजू ने कोर्ट में दलील दी कि चुनाव का बहाना सिर्फ अदालत का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. सैकड़ों करोड़ रुपये के घोटाले को छिपाने कि कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोन नष्ट हो गए हैं. आप बिचौलिए के माध्यम से काम करते हैं और जब चीजें आपके पास आती हैं, तो आप कहते हैं कि मैं कुछ नहीं जानता, मैंने कुछ नहीं किया.
अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए- एएसजी राजू
एएसजी राजू ने कोर्ट से कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जेल में डाला जाना चाहिए. मैं हत्या कर सकता हूं, दुष्कर्म कर सकता हूं, लेकिन पुलिस से कह दूं कि नहीं.. मुझे गिरफ्तार मत करो… चुनाव नजदीक है. कोई भी राजनीतिक नेता आएगा और कहेगा, हमें छूट मिलेगी क्योंकि चुनाव नजदीक हैं. राजू ने कहा कि इस तरह हम किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते क्योंकि चुनाव नजदीक है? हम कैसा कानून बना रहे हैं? मनी लॉन्ड्रिंग अपराध हत्या से भी बदतर है क्योंकि हत्या तो आवेश में की जाती है लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग ठंडे दिमाग से की जाती है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी पर उठाया सवाल
इससे पहले हाई कोर्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए कहा कि बिना पूछताछ और बयान लिए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. सिंघवी ने कहा कि यह मनी लाउंड्रिंग का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि ईडी के पास इसका कोई सबूत नहीं है कि केजरीवाल मनीलॉन्ड्रिंग में शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी घोटाले का सरगना और मुख्य षडयंत्रकारी करार दिया था.
सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP करेगी अनशन
बता दें, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के नेता सात अप्रैल को जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे. मीडिया से बात करते हुए गोपाल राय ने गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी अनशन का आह्वान किया है. उन्होंने मीडिया के जरिये अपील करते हुए कहा कि अगर आप दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं, तो आप सात अप्रैल को अनशन कर सकते हैं. राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री, AAP सांसद, विधायक, पार्षद और पदाधिकारी सात अप्रैल को जंतर-मंतर पर अनशन कर गिरफ्तारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे.