15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Atiq Ahmed: माफिया अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, अब अली ने कहा गद्दार

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम फरार है. उस पर पांच लाख का इनाम घोषित है. अशरफ ने मरने से पहले कहा था कि मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम...इसके बाद उसे गोली मार दी गई थी.

लखनऊ: क्या माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का गुर्गा गुड्डू मुस्लिम गद्दार है? 15 अप्रैल 2023 को अस्पताल में हत्या से पहले अतीक का भाई अशरफ क्या ऐसा ही कुछ कहना चाहता था? मामला कुछ भी हो लेकिर पुलिस पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को अभी तक पकड़ नहीं पायी है. अब जेल में बंद अली भी गुड्डू मुस्लिम को गद्दार बता रहा है. ऐसे में एक बार फिर गुड्डू मुस्लिम को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.

अली से पुलिस ने की थी पूछताछ
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे अली से पूछताछ के लिए पहुंची थी. पुलिस ने उससे मां शाइस्ता सहित कई अन्य फरार आरोपियों के बारे में पूछताछ की. इसमें गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का नाम भी सामने आया था. इस पर अली ने उसे गद्दार कहा और अन्य के बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही. गौरतलब है कि प्रयाराज पुलिस ने अली व उमर की हिस्ट्रीशीट भी खोल दी है. उमर इस समय लखनऊ जेल में बंद है. वहीं अली नैनी जेल में बंद है. दोनों को उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी बनाया गया है. अतीक अहमद और अशरफ भी खुल्दाबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर थे. अब इसी थाने में अली व उमर भी हिस्ट्रीशीटर हो गए हैं.

एक बेटे असद को हो चुका है एनकाउंटर
अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बड़े बेटे असद को पुलिस ने पहले ही एनकाउंट में मार गिराया है. उसका 13 अप्रैल 2023 को एनकाउंटर हुआ था. 15 अप्रैल 2023 को अतीक और उसके भाई अशरफ को अस्पताल ले जाते समय गोलियों से भून दिया गया था. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

Also Read: अतीक अहमद का बेटा अली व उमर अब हिस्ट्रीशीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें