Ayodhya Hanuman Garhi: रामनवमी पर हनुमानगढ़ी अयोध्या में 3.30 बजे से शुरू होगा दर्शन
अयोध्या में रामनवमी पर राम मंदिर के साथ ही हनुमान गढ़ी (Ayodhya Hanuman garhi) में भी दर्शन के लिए विशेष समय सारिणी जारी की गई है. रामनवमी पर उमड़ने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए ये व्यवस्था की गई है.
लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर के बाद भी अब हनुमानगढ़ी (Ayodhya Hanuman Garhi) में भी रामनवमी पर दर्शन के लिए समय सारिणी जारी की गई है. ये पहला मौका है जब हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए समयबद्ध व्यवस्था की जा रही है. नई व्यवस्था को 15 अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है. ये व्यवस्था 18 अप्रैल तक जारी रहेगी.
आज और कल ये है शेड्यूल
हनुमानगढ़ी (Ayodhya Hanuman Garhi) के महंत प्रेमदास के अनुसार सुबह 4 बजे से दर्शन शुरू होगा. सुबह 3 बजे से 4 बजे तक बजरंगबली की आरती, पूजा और श्रृंगार होगा. दोपहर में 12 बजे से 12.20 बजे तक मंदिर के पट बंद हो जाएंगे. 20 मिनट आरती व भोग होगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे से 3.20 बजे तक आरती के लिए दर्शन किया जाएगा. रात को 10 बजे से 10.30 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे. 11.30 बजे शयन आरती के साथ ही दर्शन बंदकर दिए जाएंगे.
रामनवमी पर सुबह 3.30 बजे से होंगे दर्शन
रामनवमी (Ram Navami 2024) के दिन रात को 2.30 बजे से पूजा और आरती शुरू हो जाएगी. सुबह 3.30 बजे से दर्शनार्थियों का प्रवेश शुरू होगा. 11.45 बजे से 12.20 बजे तक भगवार श्री राम की जन्म आरती के लिए हनुमानगढ़ी में कपाट बंद रहेंगे. इसके बाद 3 बजे से 3.20 बजे तक दर्शन बंद रहेंगे. फिर रात को 10 से 10.30 बजे तक दर्शनार्थियों के प्रवेश बंद रहेंगे. इसके बाद रात 11.30 बजे कपाट बंद हो जाएंगे.
Also Read: अयोध्या राम मंदिर में सुबह 3.30 बजे से शुरू होंगे दर्शन