Ayodhya Ram Mandir: रामनवमी पर सुबह 3.30 बजे से शुरू होंगे रामलला के दर्शन, 12.16 बजे होगा सूर्य तिलक

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में राम नवमी (Ram Navami 2024) के मौके पर 17 अप्रैल को रामलाल के दर्शन की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इस दिन रामलाल का सूर्य तिलक विशेष आकर्षण होगा.

By Amit Yadav | April 15, 2024 1:41 PM

लखनऊ: रामनवमी के दिन अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में दोपहर 12.16 मिनट पर सूर्य की किरणे रामलला का तिलक करेंगी. इसके लिए वैज्ञानिकों ने पूरी तैयारी कर ली है. लगभग पांच मिनट तक सूर्य तिलक होगा. रामनवमी के दिन तड़के 3.30 बजे से रामलला के दर्शन के सुविधा मिलेगी. इस दौरान वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे.

रात को 11 बजे तक होंगे दर्शन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ayodhya Ram Mandir) के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामनवमी (Ram Navami 2024) 17 अप्रैल को मंगला आरती के बाद ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3.30 बजे से रामलला का अभिषेक, श्रृंगार और दर्शन की व्यवस्था की जाएगी है. श्रृंगार आरती 5 बजे होगी. रामलला को भोग लगाने के लिए बीच-बीच में पर्दा रहेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं से धैर्य रखने की अपील की गई है. दर्शन की व्यवस्था रात 11 बजे तक रहेगी.

श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश
-मोबाइल फोन, जूता, चप्पल्र बैग और प्रतिबंधित सामग्री को मंदिर से दूर सुरक्षित रखें
-सुग्रीव किला के नीचे बिड़ला धर्मशाला के सामने श्री राम जन्मभूमि प्रवेश द्वार पर यात्री सेवा केंद्र की व्यवस्था की गई है.
वीआईपी दर्शन 19 अप्रैल तक बंद रहेंगे. वीआईपी दर्शन पास, सुगम दर्शन पास, मंगला आरती पास, बंगार आरती पास, शयन आरती पास भी नहीं बनेंगे.
-सभी कार्यक्रमों का अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में 80 से 100 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.
-सभी कार्यक्रम मोबाइल फोन, टीवी पर भी प्रसारित किए जाएंगे, इसलिए श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वो रामनवमी के दिन अनावश्यक भाग दौड़ और परेशानी से बचें.

पीले वस्त्र पहनेंगे रामलला
रामनवमी पर रामलला सोने, चांदी व रत्नों से जड़े पीले वस्त्र पहनेंगे. ये वस्त्र मशहूर डिजाइनर मनीष त्रिपाठी तैयाकर कर रहे हैँ. मूर्ति को सोने का मुकुट पहनाया जाएगा. पांच कुंतल प्रसाद का भोग लगेगा. इसमें पांच तरह की पंजीरी भी होगी.

Next Article

Exit mobile version