Loading election data...

Badaun Case: कुछ इस तरह आरोपी जावेद को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

Badaun Case: बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या के बाद से आरोपी जावेद की तलाश पुलिस को थी जिसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कोर्ट के समक्ष पुलिस लेकर पहुंची जिसका वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | March 22, 2024 12:32 PM

Badaun Case: बदायूं डबल मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मामले में आरोपी जावेद को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था जिसे शुक्रवार को CJM कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी को पेशी के लिए ले जाते वक्त का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जावेद को पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर कोर्ट पहुंची. आरोपी ब्लू कलर की जींस पहने नजर आ रहा है. उसने सिर पर एक टोपी भी पहन रखी है. कोर्ट के अंदर प्रवेश करते वक्त कुछ पुलिसकर्मी बाहर ही रुकते वीडियो में नजर आ रहे हैं.

मुख्‍य आरोपी साजिद मुठभेड़ में ढेर

आपको बता दें कि बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मुठभेड़ में मुख्‍य आरोपी साजिद को ढेर कर दिया या था. मामले में साजिद के भाई एवं सह आरोपी जावेद ने बरेली में आत्मसमर्पण किया था जिसकी तलाश पुलिस को थी. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

पीड़ित बच्‍चों के पिता ने क्या कहा

जावेद की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित बच्‍चों के पिता विनोद कुमार ने मीडिया से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार से अपील की कि उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए. यही नहीं आरोपी को फांसी देने और उसका घर गिराने की भी मांग बच्‍चों के पिता की ओर से की गई है.

Read Also : Badaun Case: बदायूं हत्याकांड में खुला राज, बच्चों से नफरत करता था साजिद, इसलिए कर दी हत्या

हत्याकांड का खुला राज

मीडिया में बदायूं हत्याकांड का राज खुलने की खबर चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार, जावेद ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसका भाई मानसिक रूप से परेशान था. ऐसा इसलिए क्योंकि कोई बच्चा उसको नहीं था. यही वजह थी कि बच्चों को देखते ही उसे गुस्सा आ जाता था. मानसिक रूप से उसकी परेशानी की वजह बच्चा का नहीं होना ही था.

Next Article

Exit mobile version