Lok Sabha Election 2024 : बहरमपुर लोकसभा सीट से 4 बार सांसद रहें अधीर चौधरी के खिलाफ ममता बनर्जी ने आखिर क्यों उतारा यूसुफ पठान को, जानें क्या है चुनावी समीकरण

Lok Sabha Election 2024 : ममता बनर्जी ने बहरमपुर लोकसभा सीट से अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ यूसुफ पठान को उतारा है. अब इस वर्ष होने जा रहे चुनाव को लेकर तृणमूल से लेकर भाजपा दोनों ही इस सीट में सेंध लगाने में जुटी है.

By Shinki Singh | May 10, 2024 3:25 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में बहरमपुर लोकसभा सीट (Baharampur Lok Sabha seat) बंगाल के चुनाव में हमेशा सुर्खियों में रही है. इस सीट पर 1999 से अब तक कांग्रेस के अधीर चौधरी ने लगातार चार बार जीत हासिल की है. इसके पहले आरएसपी हमेशा इस सीट पर आगे रही है. जब से अधीर चौधरी की एंट्री हुई, वह फिर चुनाव नहीं हारे. अन्य दल इस सीट को जीतने को बेताब तो हैं, लेकिन इस वर्ष नतीजे क्या होंगे, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मैदान में हैं यूसुफ पठान

ऐसे में ममता बनर्जी ने बहरमपुर लोकसभा सीट से अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ यूसुफ पठान को उतारा है. ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी के बीच रिश्तों में काफी कड़वाहट है. वहीं इस वर्ष होने जा रहे चुनाव को लेकर तृणमूल व भाजपा दोनों ही इस सीट में सेंध लगाने में जुटी है. लेकिन अधीर चौधरी और यूसुफ पठान में किसका जलवा बरकरार रहेगा यह तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.

Lok sabha election 2024 : बहरमपुर लोकसभा सीट से 4 बार सांसद रहें अधीर चौधरी के खिलाफ ममता बनर्जी ने आखिर क्यों उतारा यूसुफ पठान को, जानें क्या है चुनावी समीकरण 2

बहरमपुर लोकसभा सीट पर एक नजर

साल 2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 2188287 जनसंख्या में से 82.05% ग्रामीण और 17.95% शहरी आबादी है. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 13.11 और 0.85 है. 2021 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 1721146 मतदाता और 2392 मतदान केंद्र हैं.

बहरमपुर लोकसभा सीट से अधीर रंजन चौधरी ने लगातार चार बार हासिल की जीत

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अधीर रंजन चौधरी को 5,91,106 मत मिले थे, जबकि टीएमसी के उम्मीदवार अपूर्ब सरकार (डेविड) को 5,10,410 मत मिले थे. बीजेपी की उम्मीदवार कृष्णा जॉयदार को 1,43,038 और नोटा में 14,086 मत पड़े थे. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने एआईटीसी के अपूर्बा सरकार (डेविड) को हराकर बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र में 80,696 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा सांसद हैं. वर्ष 2014 में अधीर रंजन चौधरी को 583549 मत मिले थे. जबकि तृणमूल के इंद्रनील सेन को 226982 वोट मिले थे.

बहरमपुर लोकसभा सीट से किसे मिला था कितना फीसदी वोट

साल 2019 के संसदीय चुनाव में मतदाता मतदान 79.41% था, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में यह 79.43% था. साल 2019 के संसदीय चुनाव में टीएमएस, भाजपा और कांग्रेस को क्रमशः 39.26%, 11% और 45.47% वोट मिले, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में टीएमसी, भाजपा और कांग्रेस को क्रमशः 19.66%, 7.07% और 50.54% वोट मिले थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 79.41% वोटिंग हुई थी. कुल 12 उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्विता की थी.

बहरमपुर लोकसभा सीट में है सात विधानसभा क्षेत्र

  • बरवान (एससी)- जीवन कृष्ण साहा – तृणमूल कांग्रेस
  • कांदी – अपूर्व सरकार – तृणमूल कांग्रेस
  • भरतपुर – हुमायूं कबीर – तृणमूल कांग्रेस
  • रेजीनगर – रबीउल आलम चौधरी – तृणमूल कांग्रेस
  • बेलडांगा – हसनुजमां शेख – तृणमूल कांग्रेस
  • बहरमपुर- सुब्रत मोइत्रा – भारतीय जनता पार्टी
  • नाओदा – शाहीना मुमताज – बेगम तृणमूल कांग्रेस

बहरमपुर लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता : 16 लाख 32 हजार 88
  • पुरुष मतदाता : 836792
  • महिला मतदाता : 759256
  • थर्ड जेंडर : 000040
Exit mobile version