WB News : बांग्लादेश से 10 लाख रुपये का ड्रग्स सप्लाई करने पहुंचा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैगपैक से 300 ग्राम मरिजुआना ड्रग्स जब्त किया गया है. आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मूलत: बांग्लादेश के ढाका का निवासी है.

By Shinki Singh | February 21, 2024 6:58 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : बांग्लादेश से कीमती ड्रग्स लेकर इसकी सप्लाई करने कोलकाता पहुंचे एक बांग्लादेशी नागरिक को बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के सदस्यों ने मंगलवार रात को 300 ग्राम मरिजुआना ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम शुभो मंडल बताया गया है. वह मूलत: बांग्लादेश का निवासी बताया गया है. उसे लेक टाउन थानाक्षेत्र में स्थित प्रिया मित्रा रोड से दबोचा गया है. आरोपी के पास जब्त ड्रग्स की कीमत 10 लाख रुपये बताये गये हैं. आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

आरोपी के पास से 300 ग्राम मरिजुआना ड्रग्स जब्त

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ के सदस्यों ने लेक टाउन थानाक्षेत्र में स्थित प्रिया मित्रा रोड के निकट घोष पाड़ा खेल के मैदान के पास से एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैगपैक से 300 ग्राम मरिजुआना ड्रग्स जब्त किया गया है. आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मूलत: बांग्लादेश के ढाका का निवासी है. सीमा पार कर वह बीच-बीच में बांग्लादेश से ड्रग्स लेकर इसकी सप्लाई करने सीमा पार कर भारतीय सीमा में आवाजाही करता रहता था. भारतीय सीमा के निकट उत्तर 24 परगना के अशोक नगर में वह किराये के कमरे में रहता था.

WB News : बंगाल से बिहार जा रही अवैध शराब को ’ऑपरेशन सतर्क’ के तहत पानागढ़ आरपीएफ ने किया जब्त, 1 गिरफ्तार

पुलिस ने उसके पास से 1.45 लाख रुपये भी किया जब्त

इस बार वह मरिजुआना ड्रग्स लेकर इसकी सप्लाई करने कोलकाता के तोपसिया इलाके में आनेवाला था. जबतक वह इन कीमती ड्रग्स को यहां सक्रिय सप्लायरों के हवाले करता, इसके पहले उसे लेक टाउन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि वह इन ड्रग्स को किसके हवाले करनेवाला था, इस बारे में आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

WB News : झारखंड से सेमी ऑटोमेटिक पिस्तॉल की सप्लाई करने पहुंचे आर्म्स डीलर को बंगाल एसटीएफ ने किया अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version