15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : बर्धमान- दुर्गापुर लोकसभा सीट पर कोई भी दल एक बार से अधिक नहीं दर्ज करा सका है जीत, दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

Lok Sabha Election 2024 : बर्धमान- दुर्गापुर लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और माकपा की झोली में एक-बार यह सीट गयी है. गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में भी क्या बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट पर मोदी मैजिक चलेगा या ममता बनर्जी बाजी मार ले जायेंगी?

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में वर्ष 2009 में बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र का गठन हुआ. उस साल पहली बार यहां आम चुनाव हुआ और माकपा के उम्मीदवार सैदुल हक यहां से जीत कर संसद पहुंचे. इसके बाद 2014 और 2019 में संसदीय चुनाव हुए. यहां अब तक तक कुल तीन बार हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में किसी भी राजनीतिक दल ने दूसरी बार जीत का स्वाद नहीं चखा है. तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और माकपा की झोली में एक-बार यह सीट गयी है. गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में भी क्या बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट पर मोदी मैजिक चलेगा या ममता बनर्जी बाजी मार ले जायेंगी? इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं.

Whatsapp Image 2024 04 25 At 12.24.02 6
Lok sabha election 2024 : बर्धमान- दुर्गापुर लोकसभा सीट पर कोई भी दल एक बार से अधिक नहीं दर्ज करा सका है जीत, दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगी जनता 2

बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट पर कीर्ति आजाद, दिलीप घोष व सुकृति घोषाल के बीच टक्कर

तृणमूल कांग्रेस ने बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में हिंदीभाषी वोटरों की अधिक संख्या को देखते हुए बिहार के पूर्णिया निवासी पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष का कहना है कि जनता फैसला करेगी वहीं सुकृति घोषाल भी दिग्गज नेताओं की तालिका में शामिल है. अब देखना है कि जनता किसे चुनती है.

Narendra Modi : चुनावी रैलियों के लिए फिर बंगाल आयेंगे नरेन्द्र मोदी व अमित शाह

वर्ष 2019 व 2014 में लोकसभा चुनाव के परिणाम

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉ.एसएस अहलूवालिया ने जीत दर्ज की. अहलूवालिया ने ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के उम्मीदवार डॉ. ममताज संघमिता को एक कड़े मुकाबले में महज 2,439 वोटों हराया था. सीपीआईएम के आभास रॉय चौधरी तीसरे जबकि कांग्रेस पार्टी के रणजीत मुखर्जी चौथे स्थान पर रहे थे. रणजीत मुखर्जी को 38,516 वोट मिले थे. इससे पहले 2014 में यहां ममताज संघमिता ने जीत दर्ज की थी. टीएमसी ने तब सीपीआईएम के सैदुल हक को 1,07,331 वोटों से हराया था. 2014 में बीजेपी के देबोश्री चौधरी तीसरे स्थान पर थे. तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मीदवार को 2,37,205 वोट मिला था. जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रदीप अगस्ति चौथे स्थान पर रहे थे उन्हें महज 44,355 वोट मिले थे.

Mamata Banerjee : कालबैसाखी की चपेट में आने से 12 की मौत, ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को मदद का दिया आश्वासन

बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर एक नजर

बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा शहरी ग्रामीण क्षेत्र है. जहां साक्षरता दर 79.29% के करीब है. यहां की कुल जनसंख्या 2215771 है. यहां अनुसूचित जाति की आबादी 24.4% और अनुसूचित जनजाति 5.62%, सामान्य 69.98 % के करीब है. इस लोकसभा सीट में हिन्दी भाषी मतदाताओं की भी संख्या अच्छी खासी है. यहां घरों की संख्या 512268 है.

बर्दवान-दुर्गापुर के 7 विधानसभा क्षेत्र

  • दुर्गापुर पश्चिम – भाजपा -लक्ष्मण घोरोई
  • दुर्गापुर पूर्व- तृणमूल कांग्रेस – प्रदीप मजूमदार
  • गलसी (एससी)- तृणमूल कांग्रेस – नेपाल घोरोई
  • बर्दवान उत्तर- तृणमूल कांग्रेस- निशित कुमार मालिक
  • बर्दवान दक्षिण – तृणमूल कांग्रेस – खोकन दास
  • मंतेश्वर – तृणमूल कांग्रेस – सिद्दीकुला चौधरी
  • भातार – तृणमूल कांग्रेस – मानगोविंद अधिकारी

मतदाताओं के आंकड़े

  • कुल मतदाता 1732432
  • पुरुष मतदाता 880677
  • महिला मतदाता 851728
  • थर्ड जेंडर 000027

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें