बासुकिनाथ : तालझारी प्रखंड के खिजुरिया गांव में जमीन विवाद सुझलाने गयी पुलिस पर पथराव, 7 घायल

बासुकिनाथ के तालझारी थाना अंतर्गत खिजुरिया गांव में गुरुवार की दोपहर दो पक्षों में चल रहे जमीन विवाद सुलझाने गये पुलिस पदाधिकारियों व जवानों पर एकजुट होकर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया.

By Mithilesh Jha | February 22, 2024 8:34 PM
an image

बासुकिनाथ के तालझारी थाना अंतर्गत खिजुरिया गांव में गुरुवार की दोपहर दो पक्षों में चल रहे जमीन विवाद सुलझाने गये पुलिस पदाधिकारियों व जवानों पर एकजुट होकर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव में जरमुंडी थाने के एएसआइ बमशंकर सिंह का सिर फट गया. वहीं एएसआइ केके दुबे, सिपाही राजेंद्र हांसदा, रामदेव सिंह, देवेंद्र मरांडी, जयधन हांसदा एवं जय कुंवर भी घायल हो गये. घायल सभी पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में किया गया.

Also Read: बासुकिनाथ में दुमका इंटरसिटी पर पथराव

गांव में पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण हो गये उग्र

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि खिजुरिया गांव में जमीन विवाद को सुलझाने के लिए तालझारी थाना की पुलिस पहुंची थी. गांव में पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गए एवं पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद तालझारी थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार व वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ खिजुरिया गांव पहुंचे.

Also Read : ACB Trap in Dumka: जरमुंडी थाना के एएसआई राजकुमार सिंह घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी ने ऐसे किया ट्रैप

एकाएक उग्र होकर ग्रामीणों ने कर दिया पथराव

पुलिस बल के गांव पहुंचते ही एकाएक ग्रामीण दोबारा उग्र होकर पथराव करने लगे. पथराव में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी घायल हो गये. मामले की जानकारी जिले के वरीय पदाधिकारी को मिलने पर दुमका उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुमका एसडीओ कौशल किशोर, जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, तालझारी के थाना पदाधिकारी व अन्य पुलिस जवान के साथ गांव पहुंचे. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. देर शाम तक सभी वरीय पदाधिकारी गांव में कैंप किए हुए थे.

Also Read : Dumka News: दुमका के मसलिया में मकान के बाहर खड़ी मारुति स्विफ्ट कार जलकर खाक

Exit mobile version