साहिबगंज : अपहरण मामले में बंगाल पुलिस का छापा, एक गिरफ्तार

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र जिलेबिया घाटी हनुमान मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2024 10:51 PM
an image

साहिबगंज : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की के अपहरण मामले को लेकर कालियाचक थाना क्षेत्र की पुलिस बुधवार को राजमहल पहुंची. स्थानीय पुलिस के सहयोग से राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले को लेकर कालियाचक मालदा जिला थाना क्षेत्र के नाबालिक पुत्री के पिता ने आवेदन देकर बताया था कि 15 फरवरी 2024 को दिन के समय मेरी नाबालिग पुत्री घर से बाहर निकली. वह घर नहीं आयी, तब खोजबीन की गयी तो पता चला कि कालियाचक थाना क्षेत्र के सूरज बाशाक नामक लड़के ने मेरी पुत्री का अपहरण किया है. मामले को लेकर कालियाचक थाना में थाना कांड संख्या 171/24 भादवि की धारा 363/365 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर में है. कालियाचक पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर कॉविड-19 की जांच उपरांत अपने साथ कालियाचक ले गयी.


साहिबगंज में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक घायल, थाना प्रभारी ने घायल को लाया अस्पताल

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र जिलेबिया घाटी हनुमान मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां घायल अवस्था में देख जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया .जानकारी के अनुसार मांझी कोला निवासी ताला सोरेन बोरियो से अपने घर मांझीकोला आ रहा था. जिलेबिया घाटी हनुमान मंदिर के समीप बाइक असंतुलित होकर गिर गया. जिसमें ताला सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गया इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणित पटेल मौके पर पहुंच कर घायल को फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

Also Read : बहुत जल्द साहिबगंज के दौरे पर आ सकते हैं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, तैयारियों जोरों पर

Exit mobile version