12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : झारखंड से सेमी ऑटोमेटिक पिस्तॉल की सप्लाई करने पहुंचे आर्म्स डीलर को बंगाल एसटीएफ ने किया अरेस्ट

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यभर में पुलिस की टीम लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस की तरफ से विभिन्न इलाकों में एक तरफ जहां वाटेंड आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है, वहीं इलाके में आर्म्स डीलर एवं विस्फोटक सप्लायरों तक भी पुलिस की टीम पहुंचने की कोशिश कर रही है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के सदस्यों ने मंगलवार रात को गुप्त जानकारी के आधार पर झारखंड के एक आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम विजय चौधरी (52) बताया गया है. उसके पास से एक 7एमएम ऑटोमेटिक पिस्तॉल के साथ कारतूस जब्त किया गया है. पकड़ा गया आरोपी झारखंड के साहेबगंज जिले के अंतर्गत साहेबगंज थानाक्षेत्र का निवासी बताया गया है.

मालदह के भूतनी थानाक्षेत्र इलाके में स्थित केशरपुर घाट के पास से हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें खबर मिली थी कि झारखंड के विभिन्न जिलों में सक्रिय एक आर्म्स डीलर मालदह जिले में स्थित केशरपुर घाट इलाके में हथियार लेकर इसकी सप्लाई के सिलसिले में आनेवाला है. इस जानकारी के बाद बंगाल एसटीएफ की टीम ने भूतनी थाने की पुलिस के साथ मिलकर आरोपी विजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह बिहार से यह हथियार लेकर इसकी सप्लाई के लिए मालदह पहुंचा था. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल उसके सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यभर में पुलिस की टीम लगातार चला रही है छापामारी अभियान

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यभर में पुलिस की टीम लगातार छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस की तरफ से विभिन्न इलाकों में एक तरफ जहां वाटेंड आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है, वहीं इलाके में आर्म्स डीलर एवं विस्फोटक सप्लायरों तक भी पुलिस की टीम पहुंचने की कोशिश कर रही है. बंगाल एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि चुनाव में इलाके में शांतिश्रृंखला बनाये रखने के लिए वह लगातार आर्म्स डीलर एवं बम सप्लाई करनेवालों को दबोच रही है. इसी कड़ी में गुप्त जानकारी के आधार पर इस आरोपी को सेमी ऑटोमेटिक हथियार के साथ पकड़ा गया है. वब अबतक कितनी बार इन इलाकों में आकर हथियार सप्लाई कर चुका है, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे पूरे गिरोह तक पहुंचा जा सके.

पश्चिम बंगाल : रविशंकर प्रसाद ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना कहा, संदेशखाली सभ्य समाज में शर्मनाक घटना का सबसे खराब उदाहरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें