18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : मार्केट में 100 रुपये का नकली नोट फैलाने की साजिश, एसटीएफ ने चार नकली नोट कारोबारियों को दबोचा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मिलेनियम पार्क के पास पुलिस ने 90 हजार रुपये के नकली नोट के साथ किया गिरफ्तार. जब्त नकली नोट में 500 रुपये के 170 नोट एवं 100 रुपये के 50 नोट हुए जब्त. पकड़े गये नकली नोट कारोबारियों में दो आंध्र प्रदेश, एक नदिया एवं अन्य मुर्शिदाबाद का निवासी है.


कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में मार्केट से 2000 रुपये के नोट के चलन बंद होने के बाद से अब नकली नोट सप्लाई के अवैध धंधे से जुड़े कारोबारियों ने मार्केट में 500 रुपये के साथ 100 रुपये के नकली नोट (fake notes) सप्लाई की करने की कोशिश शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उनकी इस योजना पर पानी फेरते हुए कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने बुधवार रात को महानगर के मिलेनियम पार्क के पास नकली नोट की सप्लाई करने के लिए एकत्रित हुए चार सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम इनामुल मंडल (60), कमल मंडल (27), अमजद अली खान (52) और मोहम्मद कुरैशी (55) बताया गया है. इनमें इनामुल मुर्शिदाबाद का, कमल मंडल नदिया का निवासी, अमजद अली और मोहम्मद कुरैशी आंध्र प्रदेश के रहनेवाले बताये गये हैं. इनके कब्जे से 500 रुपये के 170 और 100 रुपये के 50 नोट मिलाकर कुल 90 हजार रुपये जब्त किये गये हैं. गुरुवार को चारों आरोपियों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर सभी को एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि विभिन्न इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी. अचानक मिलेनियम पार्क के पास कुछ लोगों को एकत्र होकर आपस में बातें करते देखा गया. उनकी गतिविधि पर संदेह होने के बाद चारों को पकड़कर उनसे उनके वहां मौजूद होने एवं वे कहां के रहनेवाले हैं, इस बारे में पूछताछ की गयी. इस दौरान वे भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद चारों को पकड़कर उनके पास मौजूद बैग की जांच करने पर भीतर उच्च क्वालिटी का 500 एवं 100 रुपये का नकली नोट जब्त किया गया.

पश्चिम बंगाल : सिख पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहने में मचा बवाल, राज्य भर में प्रदर्शन व हंगामा जारी

मुर्शिदाबाद में सक्रिय सप्लायर से नकली नोट लेकर आंध्र प्रदेश में फैलाने को हुए थे एकत्रित
पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि वे मुर्शिदाबाद से नकली नोट लेकर कोलकाता आये थे. उनके गिरोह के सदस्य जो नदिया के निवासी हैं, उसे साथ लेकर वे दोनों आंध्र प्रदेश में सक्रिय नकली नोट सप्लायरों से मिलकर यह नोट उनके हवाले करनेवाले थे. जबतक वे नकली नोट की डिलीवरी कर रहे थे, इसी दौरान एसटीएफ की टीम वहां पहुंच गयी और सभी आरोपियों को पकड़ लिया. इन आरोपियों के साथ और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

पश्चिम बंगाल : एनसीएसटी आयोग ने संदेशखाली का किया दौरा, जमीन कब्जा करने और उत्पीड़न की मिली 23 शिकायतें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें