29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीआर ने आरके हाईस्कूल के 850 विद्यार्थियों के बीच किया साइकिल का वितरण

बीजीआर कोल कंपनी, रॉटरी क्लब और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम पाकुड, रमेश भगत कोल कंपनी बीजीआर के द्वारा गोद लिए गए राजकीय कृत हाईस्कूल अमड़ापाड़ा में शनिवार को सीएसआर के तहत 850 छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीजीआर कोल कंपनी, रॉटरी क्लब, […]

बीजीआर कोल कंपनी, रॉटरी क्लब और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम

पाकुड, रमेश भगत

कोल कंपनी बीजीआर के द्वारा गोद लिए गए राजकीय कृत हाईस्कूल अमड़ापाड़ा में शनिवार को सीएसआर के तहत 850 छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीजीआर कोल कंपनी, रॉटरी क्लब, हैदराबाद और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में  आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया.इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि डीएफओ सौरभ चंद्रा, विशिष्ट अतिथि डीडीसी मो. इश्तियाक अहमद, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, बीजीआर के डायरेक्टर सह रॉटरी कल्ब जुबली हिल्स के प्रेसिडेंट बालाकोटी रेड्डी वी, बीजीआर के डायरेक्टर सह रॉटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के. शरथ चौधरी, रॉटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ जे रामप्रसाद, मिसेज एमडी उमापति रेड्डी सह डायरेक्टर विजयलक्ष्मी, सीनियर बीपी अनिल रेड्डी, वीपी वेंकटरमन, बीडीओ श्रीमान मरांडी, प्रिंसीपल चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

जिला टॉपर सुजल भगत को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं छात्रों के द्वारा भी डांस प्रस्तुत किया गया. इसके बाद जिले के टॉपर स्कूली छात्र सुजल कुमार भगत को शॉल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं मंच संचालक संजय बेसरा ने बताया कि स्कूल में साइकिल वितरण के अलावे डांगापाड़ा, चिलगो और विशनपुर गांव के बच्चों के बीच करीब 350 साइकिल का वितरण किया जाएगा.

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएफओ सौरभ चंद्रा ने कहा कि आधारभूत संरचना का विकास होने से क्षेत्र का विकास काफी तेजी से होता है. बीजीआर इस दिशा में काफी बेहतर काम कर रही है. झारखंड में पानी की कमी नहीं है. करीब 900 से 1000 मिलीमीटर बारिश होती है. लेकिन शुद्ध पानी की व्यवस्था बीजीआर को करना चाहिए.विशिष्ट अतिथि मो इश्तियाक अहमद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कई सुझाव सामने आए हैं, जिसपर बीजीआर कंपनी को ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो. स्किल डेवलपमेंट भी जरूरी चीज है. इससे लोगों को काम मिलने में सुविधा होती है.

रोटरी कल्ब ऑफ जुबली के रोटेरियन सह बीजीआर के डायरेक्टर के. शरथ चौधरी ने कहा कि अमड़ापाड़ा स्कूल के जीर्णोधार और अच्छी व्यवस्था के लिए बीजीआर, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थी को धन्यवाद देता हूं. रॉटरी क्लब 300 देशों में संचालित है, जिसमें 14 लाख रोटेरियन है. जो शौच, पानी सहित अन्य मुद्दों पर काम करते हैं. साइकिल का वितरण का उद्देश्य जीवन शिक्षा के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजीआर यंग अचीवर अवार्ड देते आई हैं. कुल 6 छात्रों को हर साल एक लाख का ईनाम देते हैं. इस साल भी दिया जाएगा. इस बार आपका एक छात्र सुजल कुमार भगत को यह इनाम दिया जाएगा. आप मेहनत करें और बीजीआर इसे और बेहतर करते जाएगी.

बीजीआर के वाइस प्रेसिडेंट वेंकट नारायण ने कहा कि बीजीआर के द्वारा आर के हाईस्कूल को 2022 में गोद लिया गया है. तब से स्कूल की बेहतरी के कई काम किए गए हैं. स्कूल में बेंच डेस्क, प्रयोगशाला का सामान, स्मार्ट क्लास सहित अन्य सुविधाएं दी गई है. सीएसआर के तहत बीजीआर शिक्षा, सेनिटेशन, हेल्थ और गरीबी उन्मूलन पर काम कर रही हैं. शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे है. एंडेवर अकादेमी में ग्रेजुएट बच्चों को एग्जाम की तैयारी कराई जा रही है. स्पोर्ट्स अकादेमी में कोच की व्यवस्था दे रहे है. 3 एंबुलेंस में ड्राइवर और अटेंडेंट दिए हैं. पीसीएमपीएल और बीजीआर दोनों मिल कर काम कर रही है.

सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी पर जरुर ध्यान दें. आज भी सुदूर इलाकों में पानी की बड़ी समस्या है. खनन क्षेत्र के इलाकों में यदि आप पेड़ लगा देते है. तो 5-6 साल में सड़कों में हरियाली छा जाएगी, साथ ही स्कूल के बगल में खेल का मैदान है, उस पर भी ध्यान दें, ताकि विद्यार्थी खेल में भी अपना भविष्य बना सकते हैं.

बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि स्कूल में 850 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया है. कंपनी के द्वारा विद्यालय में हेल्थ कैंप भी लगाया गया था. जिसका लाभ अमड़ापाड़ा के लोगों को मिल रहा है. यह गरीब और पिछड़ा इलाका है. यहां के अभिभावक विषम परिस्थिति में अपने बच्चों को पढ़ाते है. ऐसे में कंपनी बच्चों के आने-जाने के लिए साइकिल वितरण कर रही है, यह बहुत बड़ी बात है. कम्युनिटी लाइब्रेरी का विकास किया जाना चाहिए ताकि बच्चों को काफी फायदा होगा. मंदिर के बगल में पुराना हॉस्पिटल है, वहीं लाइब्रेरी बनाया जा सकता है.

प्रिंसिपल चंदन कुमार ने कहा कि बीजीआर ने 2022 में विद्यालय को गोद लिया गया. उन्होंने कई विद्यालयों के बीच अमड़ापाड़ा हाईस्कूल का चयन किया गया. 2022 में विद्यालय में 653 नामांकन था, 2024 में 1053 नामांकन हुआ. इसमें बीजीआर कोल कंपनी की बड़ी भूमिका है. 2022 में मैट्रिक में 6 बच्चे टॉप टेन में आए, 2023 में एक भी नहीं, 2024 हमने जिले का टॉपर दिया और वह स्टेट टॉप टेन में भी शामिल हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें