31.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में पीट-पीट कर भाई के सामने कर दी थी हत्या, 14 साल बाद पांच को उम्रकैद

14 साल पूर्व एक मार्च 2010 को सनोखर के छोटी नाकी में भद्दो दास की हत्या हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने पांच लोगों को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र के छोटी नाकी गांव में 14 साल पूर्व एक मार्च 2010 को हुए हत्याकांड में अदालत ने पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. जिला व्यवहार न्यायालय के एडीजे-10 दिनेश कुमार की अदालत ने बीते 29 अप्रैल को पांच अभियुक्तों को दोषी करार दिया था. गुरुवार को अदालत ने पांचों को आजीवन कारावास की सजा के साथ 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माना की राशि जमा नहीं कराने पर छह माह अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गयी है. जिन लोगों को सजा सुनाई गयी है उनमें सुबोध दास, नरेश दास, मदन हरिजन, बिशन दास और दशरथ हरिजन शामिल हैं.

मामले में सरकारी पक्ष की ओर से बहस में हिस्सा ले रहे एपीपी बिंदेश्वरी लाल यादव ने बताया कि वर्ष 2010 में होली का समय था. होली को ही लेकर सनोखर के छोटी नाकी का रहने वाला बोंगी दास अपने गांव की दुकान पर सामान खरीदने गया था. उस वक्त बोंगी दास को घात लगाये छह लोगों ने घेर लिया. बोंगी दास के शोर मचाने पर उसका भाई भद्दो दास दौड़ता हुआ वहां पहुंचा.

शिक्षक सुबोध दास के कहने पर सभी ने पीट पीट कर भद्दो दास सहित उसके परिवार के लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में अगले दिन 2 मार्च 2010 को रास्ते में ही भद्दो दास की मौत हो गयी थी. घटना के पीछे का मूल कारण मृतक और अभियुक्तों के बीच वर्षों से चल रहा जमीन विवाद था. जिसके बाद सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया. कांड के छह अभियुक्तों में से एक की मृत्यु हो चुकी है. इस वजह से पांच अभियुक्त को ही सजा हुई.


नाथनगर में हथियार के साथ दो धराया

इधर, पुलिस ने दोगाच्छी चेकपोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सत्यम कुमार और नाथनगर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर नवटोलिया (मिर्जापुर) निवासी रूपेश कुमार है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दोनों युवक बाइक से पेट्रोल लेने दोगच्छी जा रहा था. युवकों ने बताया कि दियारा में खेती के दौरान कट्टा मिला है.

आरपीएफ ने नाबालिग को चाइल्ड लाइन के हवाले किया

आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की गश्ती टीम ने प्लेटफार्म संख्या एक पर बगैर किसी उद्देश्य के घूम रही लड़की को रेलवे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. पूछताछ में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बताया कि वह गांव महमचक, थाना एकचारी, जिला भागलपुर की रहने वाली है. वह नाथनगर स्थित मदरसा में पढ़ती है. यह बताया कि वह घर जाने के लिए नाथनगर स्टेशन आयी लेकिन गलत ट्रेन पर चढ़ गयी थी और भागलपुर पहुंच गयी.

Also Read : गया के न्यू अबगिला गोलीकांड में SIT गठित, अज्ञात बंदूकधारियों के खिलाफ FIR, मोबाइल छीनने से शुरू हुआ था विवाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels