14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news: सेवानिवृत्त शिक्षक व विवि के कर्मचारी फाइल के निष्पादन के लिए कार्यालय की लगा रहे दौड़

Bhagalpur में सेवानिवृत्त शिक्षक अपने फाइल के निष्पादन के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से सेवानिवृत्त कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है.

Bhagalpur news भागलपुर टीएमबीयू से जनवरी में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को पेंशन सहित सेवांत लाभ अबतक नहीं मिल पाया है. दूसरी ओर विवि के कुछ कर्मचारी पारिवारिक मामले को लेकर एडवांस के लिए फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में बढ़ायी थी, उन पर भी सुनवाई नहीं की गयी. फाइल के निष्पादन के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी रजिस्ट्रार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने से सेवानिवृत्त कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. उधर, रजिस्ट्रार ने दावा किया है कि 500 फाइलों का निष्पादन किया जा चुका है.

जनवरी में रिटायर हुए, अबतक नहीं मिला पेंशन
विवि के पीजी गणित विभाग के वरीय शिक्षक प्रो रफीकुल हसन जनवरी 2024 में रिटायर हो चुके हें, लेकिन उन्हें अबतक पेंशन सहित सेवांत लाभ नहीं मिला है. प्रो हसन ने कहा कि फरवरी से लेकर अबतक पेंशन के लिए रजिस्ट्रार के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. रजिस्ट्रार के कार्यालय में फरवरी से ही फाइल रखी हुई है. मामले को लेकर गुरुवार को भी रजिस्ट्रार से मिलने गये थे, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. जनवरी के वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है, जबकि जनवरी का वेतन भुगतान विवि से सभी शिक्षकों व कर्मियों को कर दिया गया है.

बेटी की शादी के लिए पीएफ से राशि लेने के लिए बढ़ाया फाइल, नहीं हुआ काम

विवि कर्मचारी संघ के सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि विवि के कर्मी रविंद्र कुमार बेटी की शादी के लिए पीएफ के तहत राशि लेना चाहते हैं. फरवरी में ही फाइल बढ़ायी गयी, लेकिन फाइल पर काम नहीं होने से कर्ज लेकर उन्होंने बेटी की शादी की. उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में विवि से रिटायर हो चुके चार कर्मचारियों ने अर्नलिव को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय में फाइल भेजी थी, लेकिन फाइल का निष्पादन रजिस्ट्रार कार्यालय से नहीं किया गया.

रजिस्ट्रार बोले -फाइल का किया जा रहा निष्पादन

रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि फाइलों का निष्पादन किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि योगदान देने के बाद से 500 फाइलों का निष्पादन कर चुके हैं. फाइलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए गुरुवार को सभी शाखा के एसओ के साथ बैठक की गयी है. उनसे कहा गया कि अपने-अपने कार्यालय के अनुसार फाइलों का वर्गीकरण करें, ताकि फाइलों का जल्दी से निष्पादन हो.

फाइलों का निष्पादन हुआ, तो कहां गयी
विवि कर्मचारी संघ के सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रार ने 500 फाइलों का निष्पादन किया है. वह फाइल कहां हैं. संबंधित शाखा में फाइल लौटनी चाहिए. मामले को लेकर कुलपति से मिलकर लिखित शिकायत करेंगे, ताकि सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मी व विवि के कर्मचारी से जड़ी फाइलों का निष्पादन तेजी से कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें