Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों का मौसम बदला, बारिश और ओले का अलर्ट जारी..

Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया का मौसम बदल चुका है. आसपास के जिलों का जानिए मौसम कैसा रहेगा..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 20, 2024 9:59 AM
an image

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. मंगलवार से ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था और देर रात को आंधी व बारिश ने दस्तक दे दी. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में लगभग सभी जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है. पटना समेत 9 जिलों में इसके आसार अधिक हैं. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. 22 मार्च तक बारिश का यह दौर सूबे में देखा जाएगा. भागलपुर व आसपास के जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला है.

भागलपुर में मौसम ने ली करवट..

भागलपुर जिले में मंगलवार को आसमान में दिन भर बादल छाये रहे. धूप-छांव का सिलसिला दिन भर चलता रहा. लोगों को तेज धूप से राहत मिली. वहीं दोपहर में अधिकतम तापमान एक अंक कम होकर 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा. वही सुबह के समय बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान तीन अंक बढ़ कर 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में दक्षिण से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर नमीयुक्त हवा चलती रही. इस हवा के साथ बादलों का झुंड भी साथ आया. हवा में नमी की मात्रा 74% रही. मंगलवार देर रात को तेज हवा और हल्की बारिश भी हुई. बुधवार की सुबह को मौसम सुहाना बना रहा. आसमान में बादलों का झुंड भरा रहा.

भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा..

बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार के अनुसार 20 से 24 मार्च के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की कमी हो सकती है. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान पूर्वी हवा चलने की संभावना है. 20 से 22 मार्च के दौरान जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

बाहर निकल रहें हैं तो रहें सतर्क, झेलनी पड़ सकती है तेज हवा व बारिश

पूर्णिया के लोग अगर घर से बाहर निकल रहें हैं तो सतर्क रहें. मौसम का मिजाज बदल सकता है और आपको बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवा व बारिश भी झेलनी पड़ सकती है. बुधवार को जिले में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और बारिश की प्रबल संभावना बनी हुई है. इसके लिए सोमवार से ही मौसम ने समां बांधना शुरू कर दिया है.

पूर्णिया का मौसम..

दरअसल, मौसम विभाग ने तेज हवा, मेघगर्जन और झमाझम बारिश को लेकर चेतावनी दे रखी है. इससे पहले आईएमडी द्वारा 19 से 22 मार्च तक अलर्ट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि एक ट्रफ रेखा समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर झारखंड से ओडिशा होकर उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तक गुजर रही है. एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से औसत 3.1 किमी ऊपर उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में स्थित है. आईएमडी ने कहा है कि एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी असम और उसके आसपास समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर स्थित है जिसका प्रभाव पड़ सकता है.

सीमांचल का मौसम

इस बीच मंगलवार से ही सीमांचल के जिलों के भी मौसम का तेवर बदलने लगा है. हालांकि सुबह कड़ी धूप थी पर दोपहर के बाद से बदलाव दिखने लगा. आसमान बादलों से भर गया और उमस भी बढ़ गई पर मौसम सुहाना बना रहा. इसका असर तापमान पर पड़ा. पूर्णिया का अधिकतम तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को तीन डिग्री नीचे लुढ़क गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Exit mobile version