25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मोतिहारी बालिका गृह से 9 लड़कियां फरार, 2 बरामद, अन्य की तलाश जारी

Bihar: मोतिहारी बालिका गृह से 9 लड़कियों के भाग जाने की सूचना आ रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनमें से दो लड़कियों को बरामद कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Bihar: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित बालिका गृह से मौका पाकर नौ लड़कियां फरार हो गईं. इस पूरे मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बच्चियों को बरामद कर लिया. बाकी लड़कियों की तलाश जारी है. लड़कियों के फरार होने की सूचना मिलने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने छतौनी थाना को आवश्यक निर्देश देते हुए लड़कियों को बरामद करने का टास्क दिया. इसके बाद छतौनी थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लड़कियों को बरामद कर लिया, वहीं पुलिस अन्य सात लड़कियों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है.

मामले पर पुलिस का बयान

इस पूरे मामले को लेकर छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लड़कियों की तलाश शुरू की गई. एएसपी सदर के नेतृत्व में हमलोगों ने कार्रवाई करते हुए दो लड़कियों को बरामद कर लिया है, अन्य लड़कियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बालिका गृह से भागी अन्य लड़कियों को भी बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस बालिका गृह के संचालाकों से भी पूछताछ कर रही है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

भाड़े के मकान में चलता है बालिका गृह

बालिका गृह छतौनी थाना क्षेत्र में बनकट में एनएच किनारे स्थित एक भाड़े के मकान में संचालित होता है. एक साथ नौ लड़कियां बालिका गृह से कैसे भाग गई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए बाल संरक्षण इकाई के अधिकारयों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. एक साथ इतनी बच्चियों के फरार होने पर बालिक गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें