Loading election data...

Bihar: 4 हजार लोगों को बिहार सरकार देगी नौकरी, जुलाई से इस विभाग में शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया

Bihar : बिहार सरकार चार हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है. ग्रामीण कार्य विभाग में इसकी तैयारी चल रही है. जुलाई में बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.

By Ashish Jha | May 8, 2024 8:42 AM

Bihar: पटना. ग्रामीण कार्य विभाग में इसी साल जुलाई तक करीब चार हजार नौ पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. इसके तहत अभियंता प्रमुख से लेकर सहायकों तक की बहाली होगी. इसकी मंजूरी दिसंबर 2023 में राज्य सरकार से मिल चुकी है. अब इन पदों पर बहाली के लिए वित्तीय प्रबंधन का इंतजाम करने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बहाली का मकसद विभाग के बढ़े दायित्वों के तहत कामकाज को बेहतर तरीके से पूरा करना है. इसमें ग्रामीण सड़कों, पुलों का निर्माण और मेंटेनेंस शामिल है.

बजट बढ़ने से बढ़ा कामकाज

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012 में विभाग के पुनर्गठन के समय बजट करीब 1449 करोड़ रुपये था. वर्ष 2023-24 में विभाग के बजट का आकार आठ गुना बढ़कर 11 हजार 569 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही विभाग के दायित्व और कामकाज भी बढ़ गये हैं. इन कामकाज को तय समय पर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने के लिए विभाग में कई नये कार्यालयों का सृजन किया गया है. साथ ही सभी प्रखंड मुख्यालयों तक में विभाग को सांगठनिक रूप से सशक्त करने की तैयारी है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

108 प्रयोगशाला का होगा सृजन

सूत्रों के अनुसार विभाग में जांच एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रमंडल के 22 कार्यालय सहित जांच एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए 108 प्रयोगशाला का सृजन किया जायेगा. इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है. इसका मकसद विभाग के तहत बनने वाले सड़कों और पुल-पुलिया का निर्माण बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समय पर करना है. साथ ही इनके निर्माण में बेहतर सामग्रियों के इस्तेमाल की जांच करते रहना है.

Next Article

Exit mobile version