Bihar: चिराग पासवान का तेजस्वी यादव पर हमला, पीएम के बदले अपने उम्मीदवारों पर दें ध्यान

Bihar: लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. चिरोग ने कहा है कि पीएम मोदी के बदले अगर तेजस्वी यादव अपने उम्मीदवारों पर ध्यान देते तो उनकी जमानत बच जाती.

By Ashish Jha | May 8, 2024 1:09 PM
an image

Bihar: पटना. लोकसभा चुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर वार और पलटवार कर रहे हैं. तेजस्वी यादव लगातार यह दावा कर रहे हैं कि केंद्र की सत्ता से एनडीए की विदाई तय है और देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. तेजस्वी यादव के इस दावे पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंज किया है. चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव प्रधानमंत्री पर ध्यान देने के बदले अपने उम्मीदवारों की जमानत बचाने पर ध्यान देते तो बेहतर था.

मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम

चिराग पासवान ने कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, इसमें कहीं कोई शक नहीं है. विपक्ष के नेता जितना ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देते हैं, अगर उतना ध्यान अपने उम्मीदवारों पर दिया होता, तो शायद जमानत जब्त होने से बच जाती. व्यर्थ की बातों को मुद्दा बनाने में जितना समय खर्च करते हैं, अगर बिहार के लोगों को चिंता कर लेंगे और उनसे जुड़े विषय उठा लेंगे तो संभवतः इनके प्रत्याशियों का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर जरूर हो जाएगा.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

मोदी की बिहार और बिहारी के प्रति चिंता जाहिर है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चरण के चुनाव में बिहार आ रहे हैं. 12 मई को आ रहे हैं, यहां रूकेंगे भी और फिर 13 मई को उनका कार्यक्रम होगा, लेकिन विपक्षी गठबंधन के जितने राष्ट्रीय नेता हैं वह लोग कहां हैं. क्या उनके लिए बिहार और बिहारी कोई मायने नहीं रखता है. कांग्रेस के कितने बड़े नेता हैं, जो बिहार आए लेकिन प्रधानमंत्री होने के बावजूद नरेंद्र मोदी इतना समय बिहार और बिहारियों को दे रहे हैं. यह बिहारियों के प्रति उनकी चिंता को जाहिर करता है.

Exit mobile version